- Home
- Standard 11
- Physics
4-1.Newton's Laws of Motion
easy
एक व्यक्ति एक स्प्रिंग के प्लेटफार्म पर खड़ा है। स्प्रिंग तुला का पाठ्यांक $60$ किग्रा भार है। यदि व्यक्ति प्लेटफार्म के बाहर की ओर कूदता है, तब तुला का पाठ्यांक
A
पहले बढे़गा और फिर शून्य हो जायेगा
B
घटेगा
C
बढे़गा
D
वही रहेगा
(AIIMS-2000)
Solution
कूदते समय व्यक्ति स्प्रिंग प्लेटफार्म को दबाता है। इसलिये स्प्रिंगतुला का पाठ्यांक पहले बढ़ेगा और अंत में शून्य हो जायेगा।
Standard 11
Physics