- Home
- Standard 11
- Physics
4-2.Friction
medium
क्षैतिज तल पर स्थित एक $64\, N$ भार की वस्तु को केवल उतने ही बल से धकेला जाता है, जितना वस्तु को ठीक गतिशील करने हेतु आवश्यक है तथा यही बल इसके पश्चात भी लगातार कार्यरत रहता है। यदि स्थैतिक घर्षण गुणांक तथा गतिक घर्षण गुणांक क्रमश: $0.6$ और $0.4$ हों, तो वस्तु का त्वरण होगा (गुरुत्वीय त्वरण $= g$ )
A
$\frac{g}{{6.4}}$
B
$0.64\, g$
C
$\frac{g}{{32}}$
D
$0.2\, g$
Solution
वस्तु का भार $= 64\,N$
अत: वस्तु का द्रव्यमान $m = 6.4\;kg$, ${\mu _s} = 0.6$, ${\mu _k} = 0.4$
कुल त्वरण $ = \frac{{{\rm{Applied\, force – Kinetic\, friction}}}}{{{\rm{Mass\, of\, the \,body}}}}$
$ = \frac{{{\mu _s}mg – {\mu _k}mg}}{m} = ({\mu _s} – {\mu _k})g = (0.6 – 0.4)g = 0.2\,g$
Standard 11
Physics