जब कोई वस्तु किसी पृष्ठ पर गति करती है तो घर्षण बल कहलाता है

  • A

    स्थैतिक घर्षण

  • B

    गतिक घर्षण

  • C

    सीमांत घर्षण

  • D

    लोटनिक घर्षण

Similar Questions

सीमांत घर्षण

एक वस्तु खुरदुरे क्षैतिज तल पर $6\,\,m/s.$ के प्रारम्भिक वेग से गतिमान है। यदि वस्तु $9\, m$ की दूरी तय करके रुक जाती है तो सर्पी  घर्षण गुणांक का मान होगा

एक कार सीधी क्षैतिज सड़क के अनुदिश $72$ किमी/घंटा की चाल से जा रही है, यदि सड़क तथा टायरों के बीच घर्षण गुणांक $0.5$ हो, तब वह न्यूनतम दूरी ........ $m$ होगी जिसमें कार विराम में आ जायेगी $[g = 10\,m{s^{ - 2}}]$

  • [AIPMT 1992]

एक खुरदुरे क्षैतिज तल पर $2 $ किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु को $10$ मी/सै का वेग दिया गया है। यदि घर्षण गुणांक $0.2$ तथा $g = 10$ मी/सै$ ^{2} $हो, तो वस्तु ........ $m$ दूरी चल कर रुक जायेगी

एक कीड़ा अर्धगोलाकार सतह पर बहुत धीमे ऊपर की ओर रेंगता है। कीड़े एवं सतह के बीच घर्षण गुणांक $1/3$ हैं। यदि कीड़े एवं अर्द्धगोलाकार सतह के केन्द्र को मिलाने वाली रेखा ऊध्र्वाधर से $\alpha $ कोण बनाती है, तो $\alpha $ का अधिकतम सम्भव मान निम्न के द्वारा दिया जाता है

  • [IIT 2001]