एक पिण्ड को $30^\circ $ तापक्रम वाले वातावरण में ${62^o}C$ से ${61^o}C$ तक ठंडा होने में $T$ मिनट लगते हैं। इसी वातावरण के तापमान में $46°C$ से $45.5°C$ तक ठंडा होने में पिण्ड को लगने वाला समय होगा

  • A

    $T$ मिनट से अधिक

  • B

    $T$ मिनट के बराबर

  • C

    $T$ मिनट से कम

  • D

    $T/2$ मिनट के बराबर

Similar Questions

एक ठोस ताम्र गोला (घनत्व $\rho $ एक विशिष्ट ऊष्मा $c$ ) की त्रिज्या $r $ एवं इसका प्रारम्भिक ताप $200\,K$ है। इसे एक प्रकोष्ठ में लटकाया गया है। जिसकी दीवारे $0\,K$ ताप पर है। गोले का ताप $100\,K$ तक गिरने में लगा समय (माइक्रो सेकेण्ड में) होगा

  • [IIT 1991]

न्यूटन के शीतलन नियम का प्रयोगशाला में उपयोग, निम्न के निर्धारण के लिए किया जाता है

एक ही पदार्थ के समान सतह के दो गोले $A$ और $B$ हैं। $A$ का व्यास $B$ के व्यास का आधा है। यदि इन्हें समान ताप तक गर्म करके ठण्डा होने के लिये समान अवस्था में रखा जाता है, तो

किसी पिण्ड को ${60^o}C$ से ${50^o}C$ तक ठंडा होने में $10$ मिनट का समय लगता है। यदि कमरे का ताप ${25^o}C$ हो तो न्यूटन के शीतलन नियम को उचित मानते हुए इस पिण्ड का ताप अगले $10$ मिनट के बाद ......... $^oC$ होगा

एक कैलोरीमापी का द्रव्यमान $0.2\,kg$ तथा विशिष्ट ऊष्मा $900\,J/kg{\rm{ - }}K$ है। इसमें $2400\,J/kg{\rm{ - }}K$ विशिष्ट ऊष्मा का $0.5\,kg$ द्रव भरा है। इसका ताप $1$ मिनिट में ${60^o}C$ से ${55^o}C$ कर दिया जाता है तो शीतलन की दर ..... $ J/s$ है