एक कार विराम से त्वरित होकर $20$ सैकण्ड में $144$ किमी/घन्टा का वेग प्राप्त कर लेती है। इसके द्वारा तय दूरी होगी........$m$
यदि विस्थापन $x$ से सम्बन्धित वस्तु का वेग $v =\sqrt{5000+24 x }$ मीटर $/$ से हो, तो त्वरण $......$मी $/$ से $^{2}$ होता है।
$40\, km / h$ की गति से चलते हुए एक वाहन को ब्रेक लगाकर $40\, m$ की दूरी पर रोका जा सकता है। यदि वही वाहन $80\, km / h$ की गति से चल रहा हो, तो ब्रेक लगाने के बाद वह कितनी न्यूनतम दूरी ..........$m$ पर रूकेगा ? (मान लें वाहन नहीं फिसलेगा)