एक राकेट गुरूत्वहीन अंतरिक्ष में नियत त्वरण $2 \ ms ^{-2}$ से $+x$ दिशा में गतिमान है (चित्र देखिए)। राकेट के कक्ष की लंबाई $4 \ m$ है। कक्ष की बाई दीवार से एक गेंद राकेट के सापेक्ष $0.3 \ ms ^{-1}$ की गति से $+x$ दिशा के अनुदिश फेंकी जाती है। ठीक उसी समय, एक दूसरी गेंद की दाई दीवार से राकेट के सापेक्ष $0.2 \ ms ^{-1}$ की गति से $+x$ दिशा के अनुदिश फेंकी जाती है। दोनों गेदों के एक दूसरे से टकराने तक लगने वाला समय सेकण्ड में है:

224063-q

  • [IIT 2014]
  • A

    $2$

  • B

    $3$

  • C

    $4$

  • D

    $5$

Similar Questions

बन्दूक की एक गोली लकड़ी के एक आयताकार गुटके पर $u$ वेग से दागी जाती है। जब गोली गुटके में क्षैतिज दिशा में $24\,cm$ घुस जाती है, गोली का वेग $\frac{u}{3}$ हो जाता है। तब यह पुन: रुकने से पूर्व तक उसी दिशा में लक्ष्य को ठीक दूसरी सतह तक भेदती है। गुटके की कुल लम्बाई $........\,cm$ है: 

  • [NEET 2023]

एक कण एकसमान त्वरण से $4 \,sec$ के प्रथम दो क्रमागत अन्तरालों में $24 \,m$ व $64 \,m$ दूरियाँ तय करता है। कण का प्रारम्भिक वेग .........$m/sec$ है

एक कण अचर बल के प्रभाव में विरामावस्था से गति प्रारम्भ करता है। यदि इसकी पहले $10$ सेकण्ड में चली दूरी $S _{1}$ तथा पहले $20$ सेकण्ड में चली दूरी $S _{2}$ हो, तो

  • [AIPMT 2009]

एक कार एक सीधी सड़क पर एक समान त्वरण से चलती है। यह दो बिन्दुओं $P$ तथा $Q$ से $30$ किमी/घंटा तथा $40$ किमी/घंटा से गुजरती है। $P$ तथा $Q$ कुछ दूरी पर है। तो $P$ तथा $Q$ के मध्य बिन्दु पर कार का वेग है

  • [AIPMT 1988]

$20 \mathrm{~ms}^{-1}$ की चाल से गतिमान रेलगाड़ी इंजन का ड्राइवर रेलगाड़ी को स्टेशन पर रोकने के लिए स्टेशन से $500$ मीटर दूर पहले ही ब्रेक लगाता है। यदि ब्रेक इस दूरी के आधे पर लगाये जाये तो रेलगाड़ी स्टेशन को $\sqrt{\mathrm{x}} \mathrm{ms}^{-1}$ चाल से पार करेगी। $x$ का मान ___________ है। (ब्रेक द्वारा आरोपित मंदन समान मानें)

  • [JEE MAIN 2023]