एक कार विराम से त्वरित होकर $20$ सैकण्ड में $144$ किमी/घन्टा का वेग प्राप्त कर लेती है। इसके द्वारा तय दूरी होगी........$m$

  • [AIPMT 1997]
  • A

    $20$

  • B

    $400 $

  • C

    $1440$

  • D

    $2880$

Similar Questions

एक नियत बल $F$ के अनुप्रयोग से $10 $ मी/सै के वेग से चलती हुई कार को $20 $ मी की दूरी में रोका जा सकता है। यदि कार का वेग $30$ मी/सै हो, तो इस बल के द्वारा इसे कितनी दूरी में रोका जा सकता है.......$m$

एक कण एक सरल रेखा पर शून्य प्रारम्भिक वेग (initial velocity) से चलता हुआ $d$ दूरी तय कर के रुक जाता है। इस गति के दौरान, $2 / 3$ दूरी तक उसका त्वरण नियत रूप से $f$ रहता है और वह बाकी की दूरी एक नियत मंदन से तय करता है। पूरी दूरी को तय करने में कुल समय कितना लगा ?

  • [KVPY 2017]

विराम अवस्था से एक छोटा खिलौना नियत त्वरण से गति प्रारम्भ करता है। यदि $t s$ में यह $10 m$ दूरी तय करता है तो अगले $ts$ में खिलोना $..........\,m$ दूरी तय करेगा।

  • [JEE MAIN 2022]

कोई कण विराम से गति प्रांरभ करके $10$ सैकण्ड तक $2\, ms^{-2}$ की दर से त्वरित होता है तत्पश्चात् $30$ सैकण्ड तक नियत चाल से गति करता है, तत्पश्चात् $ 4\, ms^{-2}$ की दर से अवमंदित होकर रुक जाता है। कण द्वारा तय की गई कुल दूरी होगी.........$m$

  • [AIIMS 2002]

कण का प्रारम्भिक वेग $10\,m/\sec $ तथा अवमन्दन $2\,m/{\sec ^2}$ है। कण द्वारा 5वें सैकण्ड में चली गयी दूरी है........$m$