एक कार $100$ मी. त्रिज्या के वृत्तीय मार्ग पर नियत चाल से गति करती है। एक चक्कर पूर्ण करने में यदि $62.8$ सेकण्ड का समय लगता हो तब प्रत्येक चक्कर में औसत वेग तथा औसत चाल क्रमशः होंगे।
$10\, m/s,0\, m/s$
$0 \,m/s ,0\, m/s$
$0 \,m/s ,10 \,m/s$
$10\,m/s,10 \,m/s$
प्रदर्शित चित्र में एक वस्तु रेखाखण्ड $\mathrm{AB}, \mathrm{BC}$ तथा $\mathrm{CD}$ पर क्रमशः $v_1, v_2$ व $v_3$ चाल से गति करती है, जहाँ $\mathrm{AB}=\mathrm{BC}$ और $\mathrm{AD}=3 \mathrm{AB}$ है, तब वस्तु की औसत चाल होगी:
एक मोटर गाड़ी $X$ से $Y$ तक अचर चाल $v _{ u }$ से चलती है और $Y$ से $X$ तक अचर चाल $v _{ d }$ से वापस आती है। इस पूरी यात्रा के लिये गाड़ी की औसत चाल होगी
एक कार दो स्थानों के बीच की प्रथम आधी दूरी $30 \,km/hr$ की चाल से एवं शेष आधी दूरी $50 \,km/hr$ की चाल से तय करती है, तो संपूर्ण यात्रा के लिए कार की औसत चाल है.........$km/hr$
$x-$ अक्ष के अनुदिश किसी गतिमान वस्तु की स्थिति निम्नलिखित सूत्र से व्यक्त की जाती है : $x=a+b t^{2} \quad \mid$ यहाँ $a=8.5\, m , b=2.5\, m s ^{-2}$ तथा समय $t$ को सेकंड में व्यक्त किया गया है । $t=2.0\, s$ तथा $t =4 . 0\, s$ के मध्य के समय अंतराल में वस्तु का औसत वेग क्या होगा ?