प्रथम एक घंटे तक किसी ट्रेन की चाल $60$ किमी./घंटा तथा अगले आधे घण्टे तक $40$ किमी./घंटा रहती है। सम्पूर्ण यात्रा में ट्रेन की किमी/घण्टा में औसत चाल होगी.......$km/h$
$50$
$53.33$
$48$
$70$
एक सरल रेखा में गतिशील कण आधी दूरी $3$ मी/सैकण्ड की चाल से तय करता है तथा शेष आधी दूरी दो समान समयांतरालों में क्रमश: $4.5$ मी/सैकण्ड तथा $7.5$ मी/सैकण्ड की चाल से तय करता है। पूरी गति में कण की औसत चाल होगी . . . .मी/सैकण्ड
कोई व्यक्ति अपने घर से सीधी सड़क पर $5\, km h ^{-1}$ की चाल से $2.5\, km$ दूर बाजार तक पैदल चलता है । परंतु बाजार बंद देखकर वह उसी क्षण वापस मुड़ जाता है तथा $7.5\, km h ^{-1}$ की चाल से घर लौट आता है ।
व्यक्ति का का माध्य चाल क्या है?
एक वस्तु ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर $v$ वेग से फेंकी जाती है तथा कुछ समय बाद यह उसी बिन्दु पर वापस आ जाती है। कुल उड़ड्यन काल में इसका औसत वेग तथा औसत चाल होगी
एकसमान त्वरण से गतिशील एक वस्तु $ 0.34$ मीटर/सैकण्ड के औसत वेग से चलते हुए $3.06$ मीटर की दूरी तय करती है। यदि इस समयांतराल में वस्तु के वेग में $0.18$ मीटर/सैकण्ड का परिवर्तन होता है, तो गति में एक समान त्वरण का मान होगा.........$ms^{-2}$