$30^{\circ} C$ तापमान पर एक बोतल में रखे पानी को चंद्रमा की सतह पर खोला जाता है। तब
पानी उबलने लगेगा।
पानी बाहर आकर गोल आकार ले लेगा।
पानी जम जाएगा।
पानी हाइड्रोजन एवं ऑक्सिजन में विभक्त हो जाएगा।
$0^{\circ} C$ पर $150\, g$ पानी को ऊष्मीय विलग पात्र में रखा गया है। पात्र से वायु को रूद्धोष्म प्रक्रम द्वारा निष्कासित करते है। पानी का एक भाग बर्फ में तथा शेष $0^{\circ} C$ की वाष्प में परिवर्तित हो जाता है। वाष्पित पानी के द्रव्यमान का निकटतम मान ....... $g$ होगा।
(पानी के वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा $=2.10 \times 10^{6}\, J kg ^{-1}$ और पानी के गलन की गुप्त ऊष्मा $=3.36 \times 10^{5} \,J kg ^{-1}$ )
दिये गये ग्राफ में $1\, kg$ पदार्थ के तापक्रम $(T)$ का परिवर्तन दी गयी ऊष्मा $(H)$ के साथ दिखाया है। बिन्दु $O$ पर पदार्थ ठोस अवस्था में है, तब
एक निश्चित समांगी पदार्थ के प्रतिदर्श (sample) को एकसमान दर से ऊष्मा प्रदान की जाती है। इसके ताप को समय के साथ ग्राफ मे प्रदर्शित किया गया है। निम्न मे से कौनसा निष्कर्ष सही है
$100°C$ पर जल का संतृप्त वाष्प दाब ........ $mm$ मरकरी स्तम्भ है
$-10°C$ पर स्थित बर्फ के एक गुटके को धीरे-धीरे गर्म करके $100°C$ ताप वाली भाप में रूपान्तरित कर दिया जाता है निम्न में से कौनसा ग्राफ गुणात्मक रूप से घटना को प्रदर्शित करता है