$CO _{2}$ के $P-T$ प्रावस्था आरेख पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

$(a)$ $1\, atm$ दाब तथा $-60{ }^{\circ} C$ ताप पर $CO _{2}$ का समतापी संपीडन किया जाता है? क्या यह द्रव प्रावस्था में जाएगी ?

$(b)$ क्या होता है जब $4\, atm$ दाब पर $CO _{2}$ का दाब नियत रखकर कक्ष ताप पर शीतन किया जाता है ?

$(c)$ $10\, atm$ दाब तथा $-65^{\circ} C$ ताप पर किसी दिए गए द्रव्यमान की ठोस $CO _{2}$ को दाब नियत रखकर कक्ष ताप तक तप्त करते समय होने वाले गुणात्मक परिवर्तनों का वर्णन कीजिए।

$(d)$ $CO _{2}$ को $70^{\circ} C$ तक तप्त तथा समतापी संपीडित किया जाता है। आप प्रेक्षण के लिए इसके किन गुणों में अंतर की अपेक्षा करते हैं ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

(a) No

(b) It condenses to solid directly.

(c) The fusion and boiling points are given by the intersection point where this parallel line cuts the fusion and vaporisation curves.

(d) It departs from ideal gas behaviour as pressure increases.

At $1\; atm$ pressure and at $-60^{\circ} C , CO _{2}$ lies to the left of $-56.6^{\circ} C$ (triple point C )  Hence, it lies in the region of vaporous and solid phases.

Thus, $CO_2$ condenses into the solid state directly, without going through the liquid state.

At $4 \;atm$ pressure, $CO _{2}$ lies below $5.11\; atm$ (triple point C ). Hence, it lies in the region of vaporous and solidphases. Thus, it condenses into the solid state directly, without passing through the liquid state.

When the temperature of a mass of solid $CO _{2}$ (at 10 atm pressure and at $-65^{\circ} C$ ) is increased, it changes to the liquid phase and then to the vaporous phase. It forms a line parallel to the temperature axis at 10 atm. The fusion and boiling points are given by the intersection point where this parallel line cuts the fusion and vaporisation curves.

If $CO _{2}$ is heated to $70^{\circ} C$ and compressed isothermally, then it will not exhibit any transition to the liquid state. This is because $70^{\circ} C$ is higher than the critical temperature of $CO _{2} .$ It will remain in the vapour state, but will depart from its ideal behaviour as pressure increases.

892-s29

Similar Questions

समान द्रव्यमान $m$ के दो पदार्थो $A$ व $B$ को $6 \,cal \,s{^{-1}}$ की दर से गर्म किया जाता है। दोनों पदार्थो के लिए अन्य परिस्थतियाँ समान हैं। दोनों के लिए ताप-समय वक्र को चित्र में प्रदर्शित किया गया है। पूर्ण गलन के लिए अवशोषित ऊष्मा अनुपात ${H_A}/{H_B}$ है

दो समरूप बर्तनों में समान द्रव्यमान के दो अलग द्रवों को रखा जाता है। इन बर्तनों को एक प्रशीतक (freezer) में रखा जाता है, जो उनमें से समान दर से ऊष्मा निकाल कर प्रत्येक द्रव को ठोस में परिवर्तित कर देता है। नीचे दिखाए गए चित्र में दोनों पदार्थों के लिए तापमान $T$ का समय $t$ के साथ आरेख दिखाया गया है। पदार्थ $1$ और $2$ की द्रव अवस्थाओं में विशिष्ट ऊष्मा क्रमशः $C_{L I}$ और $C_{L L}$ से इंगित है और $U_I$ और $U_2$ क्रमशः गलन की गुप्त ऊष्माएँ है, सही विकल्प चुनिए

  • [KVPY 2017]

$0^{\circ} C$ पर $150\, g$ पानी को ऊष्मीय विलग पात्र में रखा गया है। पात्र से वायु को रूद्धोष्म प्रक्रम द्वारा निष्कासित करते है। पानी का एक भाग बर्फ में तथा शेष $0^{\circ} C$ की वाष्प में परिवर्तित हो जाता है। वाष्पित पानी के द्रव्यमान का निकटतम मान ....... $g$ होगा।

(पानी के वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा $=2.10 \times 10^{6}\, J kg ^{-1}$ और पानी के गलन की गुप्त ऊष्मा $=3.36 \times 10^{5} \,J kg ^{-1}$ )

  • [JEE MAIN 2019]

$50\, K$ पर द्रव ऑक्सीजन को $300\, K$ तक एक $1$ वायुमंडलीय स्थिर दाब पर गर्म किया जाता है। यदि गर्म करने की दर स्थिर है तो, निम्नांकित में से कौन सा ग्राफ (आलेख) समय के साथ ताप के परिवर्तन को प्रदशित करता है ?

  • [AIPMT 2012]

$-10^{\circ} C$ तापमान के $M _{1}$ ग्राम बर्फ (विशिष्ट ऊष्मा $=0.5 \,cal\, g ^{-10}\, C ^{-1}$ ) को, $50^{\circ} C$ तापमान के $M _{2}$ ग्राम जल में डालने पर, पूरी बर्फ पिघल जाती है और जल का तापमान $0^{\circ} C$ हो जाता है, तो बर्फ की गुप्त ऊष्मा का मान $cal \, g ^{-1}$ में है। 

  • [JEE MAIN 2019]