वह यौगिक जिसके जलीय विलयन का $pH$ मान सर्वाधिक होगा

  • A

    $NaCl$

  • B

    $N{a_2}C{O_3}$

  • C

    $N{H_4}Cl$

  • D

    $NaHC{O_3}$

Similar Questions

दुर्बल अम्ल के लिए असत्य कथन है

एसिटिक अम्ल का आयनन स्थिरांक $1.74 \times 10^{-5}$ है। इसके $0.05 \,M$ विलयन में वियोजन की मात्रा ऐसीटेट आयन सांद्रता तथा $pH$ का परिकलन कीजिए।

एक दुर्बल अम्ल $HA,$ के लिए ओस्टवॉल्ड तनुता नियम को व्यक्त करने वाला समीकरण है

यदि $0.05 \,M$ ऐसीटिक अम्ल के $pK _{ a }$ का मान $4.74$ है, तो आयनन की मात्रा ज्ञात कीजिए। यदि इसे (अ) $0.01\, M$ (ब) $0.1\, M\, HCl$ विलयन में डाला जाए, तो वियोजन की मात्रा किस प्रकार प्रभावित होती है ?

दुर्बल एकप्रोटिक अम्ल के $ 0.1\, M$  विलयन का $1\% $ आयनन हुआ है तो विलयन का $pH$ होगा