वह यौगिक जिसके जलीय विलयन का $pH$ मान सर्वाधिक होगा

  • A

    $NaCl$

  • B

    $N{a_2}C{O_3}$

  • C

    $N{H_4}Cl$

  • D

    $NaHC{O_3}$

Similar Questions

$298\,K$  पर $C{H_3}COOH$ का $0.1\,M$  विलयन $1.34\%$ आयनीकृत होता है। एसीटिक अम्ल के लिये आयनन स्थिरांक ${K_a}$ होगा

यदि एक दुर्बल अम्ल $HA$ का विलयन जिसमें एक अम्ल के $0.01$ मोल प्रतिलीटर में उपस्थित हैं तथा उसका $pH = 4$ है, तो अम्ल के आयनन की प्रतिशत कोटि तथा आयनन स्थिरांक क्रमश: होंगे

$0.001\, M$ एनीलीन विलयन का $pH$ क्या है? एनीलीन का आयनन स्थिरांक सारणी से ले सकते हैं। इसके संयुग्मी अम्ल का आयनन स्थिरांक ज्ञात कीजिए।

क्षारक $K _{ b }$
डाइमेथिलऐमिन , $\left( CH _{3}\right)_{2} NH$ $5.4 \times 10^{-4}$
ट्राइएथिलऐमिन , $\left( C _{2} H _{5}\right)_{3} N$ $6.45 \times 10^{-5}$
अमोनिया , $NH _{3}$ or $NH _{4} OH$ $1.77 \times 10^{-5}$
क्विनीन , ( $A$ plant product) $1.10 \times 10^{-6}$
पिरीडीन , $C _{5} H _{5} N$ $1.77 \times 10^{-9}$
ऐनिलीन , $C _{6} H _{5} NH _{2}$ $4.27 \times 10^{-10}$
यूरिया , $CO \left( NH _{2}\right)_{2}$ $1.3 \times 10^{-14}$

वियोजन स्थिरांक ${K_a}$ एवं सान्द्रण $c$ के दुर्बल अम्ल में $ [H+] $ बराबर होता है

  • [AIPMT 1989]

यदि एक दुर्बल अम्ल के $0.1 \,M$  विलयन को स्थिर ताप पर $0.01\,M$ तक तनु किया गया हो तो क्या होगा