पृथक्-पृथक् डोरियों से क्रमांक $1$ से $5$ तक अंकित गेंद लटकायी जाती हैं। युग्म $(1, 2)$, $(2, 4)$ तथा $(4, 1)$ परस्पर वैद्युत स्थैतिक आकर्षण बल दर्शाते हैं जबकि युग्म $(2, 3)$ और $(4, 5)$ प्रतिकर्षण दर्शाते हैं, तो गेंद क्रमांक $1$ होना चाहिये
धन आवेशित
ऋण आवेशित
उदासीन
धातु का बना हुआ
किसी पिण्ड पर $ - 80\mu C$ आवेश है। इस पर अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
जब किसी उदासीन धातु प्लेट से ${10^{19}}$ इलेक्ट्रॉन निकाल लिये जाये तो इस पर विद्युत आवेश होगा
एक कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या का मान होगा
आप किसी धातु के गोले को स्पर्श किए बिना कैसे धनावेशित कर सकते हैं?
जब काँच की छड़ को रेशम के टुकड़े से रगड़ते हैं तो दोनों पर आवेश आ जाता है। इसी प्रकार की परिघटना का वस्तुओं के अन्य युग्मों में भी प्रेक्षण किया जाता है। स्पष्ट कीजिए कि यह प्रेक्षण आवेश संरक्षण नियम से किस प्रकार सामंजस्य रखता है।