- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
medium
पृथक्-पृथक् डोरियों से क्रमांक $1$ से $5$ तक अंकित गेंद लटकायी जाती हैं। युग्म $(1, 2)$, $(2, 4)$ तथा $(4, 1)$ परस्पर वैद्युत स्थैतिक आकर्षण बल दर्शाते हैं जबकि युग्म $(2, 3)$ और $(4, 5)$ प्रतिकर्षण दर्शाते हैं, तो गेंद क्रमांक $1$ होना चाहिये
A
धन आवेशित
B
ऋण आवेशित
C
उदासीन
D
धातु का बना हुआ
Solution
चूँकि गेंद $1$ प्रतिकर्षण युग्म में नहीं है इसलिए यह सम्भव है कि इस पर आवेश न हो। इसके अलावा चूँकि गेंद $1$, गेंद $2$ व गेंद $4$ द्वारा आकर्षित होती है इसलिए गेंद $2$ व $4$ पर एक ही प्रकृति का आवेश होना चाहिए परन्तु गेंद $2$ व $4$ परस्पर आकर्षित होती है। अत: गेंद $2$ व $4$ पर विपरीत आवेश सम्भव है। चूँकि गेंद $2$ व $4$ प्रतिकर्षण युग्म में है अत: ये दोनों निश्चित ही आवेशित हैं।
स्पष्ट है कि गेंद $1$ गेंद $2$ व $4$ को तभी आकर्षित कर सकती हैं जब गेंद $1$ उदासीन हो।
Standard 12
Physics
Similar Questions
medium
medium
medium