$2\, m$ त्रिज्या के एक वलय (छल्ले) का भार $100\, kg$ है। यह एक क्षैतिज फर्श पर इस प्रकार लोटनिक गति करता है कि इसके द्रव्यमान केन्द्र की चाल $20\, cm / s$ हो। इसको रोकने के लिए कितना कार्य करना होगा ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Radius of the hoop, $r=2 m$

Mass of the hoop, $m=100 kg$

Velocity of the hoop, $v=20 cm / s =0.2 m / s$

Total energy of the hoop $=$ Translational $KE +$ Rotational $KE$

$E_{ T }=\frac{1}{2} m v^{2}+\frac{1}{2} I \omega^{2}$

Moment of inertia of the hoop about its centre, $I=m r^{2}$

$E_{ T }=\frac{1}{2} m v^{2}+\frac{1}{2}\left(m r^{2}\right) \omega^{2}$

But we have the relation, $v=r \omega$

$\therefore E_{ r }=\frac{1}{2} m v^{2}+\frac{1}{2} m r^{2} \omega^{2}$

$=\frac{1}{2} m v^{2}+\frac{1}{2} m v^{2}=m v^{2}$

The work required to be done for stopping the hoop is equal to the total energy of the hoop.

$\therefore$ Required work to be done, $W=m v^{2}=100 \times(0.2)^{2}=4 J$

Similar Questions

लुढ़काते हुए खोखले गोलक के लिए, घूर्णन गतिज ऊर्जा एवं कुल गतिज ऊर्जा का अनुपात $\frac{x}{5}$ है। $x$ का मान____________है।

  • [JEE MAIN 2023]

चकती के घूर्णन हेतु गतिज ऊर्जा तथा घूर्णन गतिज ऊर्जा का अनुपात होगा

$m$ द्रव्यमान एवं $l$ लम्बाई की एक छड़ क्षैतिज फर्श पर एक सिरे से कब्जे (Hinge) द्वारा जोड़ दी गई है और यह ऊध्र्वाधर खड़ी है। इसे अब गिरने दिया जाता है, तो इसका ऊपरी सिरा जिस वेग से फर्श पर टकराता है वह होगा

$3$ रेडियन/सैकण्ड के कोणीय वेग से घूमने वाली वस्तु का घूर्णन अक्ष के परित: जड़त्व आघूर्ण $3$ किग्रा-मी$^2$ है। इस वस्तु की घूर्णी गतिज ऊर्जा, एक अन्य $27$ किग्रा द्रव्यमान की वस्तु की स्थानांतरीय गतिज ऊर्जा के बराबर है। $27$ किग्रा द्रव्यमान की वस्तु की चाल .......... $m/s$ होगी

समान आकार का एक ठोस गोला (द्रव्यमान $ 2M $ ) एवं एक पतला खोखला गोलीय कोश (द्रव्यमान $ M $ ) एक नततल पर एक-साथ नीचे की ओर लुढ़कते हैं, तब