एक व्यक्ति (द्रव्यमान $=50 \,kg$ ) तथा उसका बेटा (द्रव्यमान $=20\, kg$ ) किसी घर्षणरहित पृष्ठ पर, एक दूसरे के सामने खड़े है। वह व्यक्ति अपने बेटे को धकेलता है। जिससे, वह, उस व्यक्ति के सापेक्ष $0.70 \,ms ^{-1}$ की चाल से गति करने लगता हैं। तो, उस व्यक्ति की पृष्ठ के सापेक्ष चाल $.......\,ms^{-1}$ होगी।

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    $0.47$

  • B

    $0.28$

  • C

    $0.14$

  • D

    $0.20$

Similar Questions

किसी $5 \,kg$ की बन्दूक से $50$ ग्राम द्रव्यमान की एक गोली $1\, km/s$ के वेग से दागी जाती है। बन्दूक का प्रतिक्षिप्त (Recoil) वेग .......... मी/सैकण्ड होगा

विल्यर्डस, मेज पर छोटी गेंदो को, लकडी की डंडी से मारकर खेले जाने वाला एक खेल है। $0.05\,kg$ द्रव्यमान की दो विल्यर्डस खेल की गेंद एक-दूसरे की तरफ विपरीत दिशाओं में $10\,ms ^{-1}$ की चाल से चल रहीं है, वो आपस में टकराती हैं एवं वापस समान चाल से चलने लगती हैं। यदि सम्पर्क का समय $t=0.005\,s$ है, दोनों गेंदो द्वारा एक-दूसरे पर लगाया गये बल का मान $.........\,N$ होगा।

  • [JEE MAIN 2022]

$100\,gm$ द्रव्यमान का कोई कण $5\,m/s$ व की चाल से किसी दीवार से चित्र में दर्शाये गए कोण पर टकराता है, तथा उसी चाल से वापस लौट आता है। यदि संपर्क समय $2 \times {10^{ - 3}}\,\sec $ हो, तो कण द्वारा दीवार पर लगाए गए बल का मान है

$1 \mathrm{~m}$ लंबाई के सरल लोलक में $1 \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान का लकड़ी का एक गोलक है। यह $2 \times 10^2 \mathrm{~ms}$ ! की चाल से गतिमान $10^{-2} \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान की एक गोली द्वारा टकराता है। गोली गोलक में धँस जाती है। गोलफ पापसा झूलने से पूर्प फिरा ऊँपाई सफल ऊपर पहुँचता है (दिया है : $\mathrm{g}=10 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^2$ )

  • [JEE MAIN 2024]

$200$ ग्राम द्रव्यमान की बन्दूक की गोली $5$ मी/सैकण्ड के वेग से दागी जाती है, यदि बन्दूक का द्रव्यमान $1$ किग्रा हो तो बन्दूक ........ $m/s$  वेग से पीछे की तरफ जाएगी

  • [AIPMT 1996]