एक व्यक्ति अपने घर से $2.5$ किमी. दूर स्थित बाजार की ओर सीधी सड़क पर $5$ किमी./घण्टा की चाल से चलता है। बाजार बंद देखकर वह तुरंत मुड़कर वापस घर की ओर $7.5$ किमी./घण्टा की चाल से चलकर घर पहुँचता है। शून्य से $40 $ मिनट के समयांतराल में व्यक्ति की औसत चाल होगी

  • A
    $5\, km/h$
  • B
    $\frac{{25}}{4} \,km/h$
  • C
    $\frac{{30}}{4} \,km/h$
  • D
    $\frac{{45}}{8}\, km/h$

Similar Questions

एक गेंद को ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया है। निम्न ग्राफ में से कौन सा ग्राफ गेंद की हवा में गति के लिये वेग-समय ग्राफ को दर्शाता है। (हवा का प्रतिरोध नगण्य है)

एक बस सीधी रोड पर $10 \,m/s$ के वेग से गति कर रही है। एक स्कूटर चालक बस को $100 \,s$ में पार करना चाहता है। यदि बस स्कूटर चालक से $1 \,km$ की दूरी पर हो तो बस को पकड़ने के लिये स्कूटर चालक का वेग ......... $m/s$ क्या होना चाहिये

दो बसे $P$ व $Q$ एक बिन्दु से समान समय में सीधी रेखा में गति प्रारंभ करती है और उनकी स्थिति को $X _{ P }( t )=\alpha t +\beta t ^2$ तथा $X _{ Q }( t )= ft - t ^2$ से दर्शाया जाता है। किस समय, दोनो बसों का वेग समान होगा ?

एक वस्तु विराम से गति प्रारम्भ करके कुल $15$ सैकण्ड तक नियत त्वरण से गतिशील रहती है। यदि इसके द्वारा प्रथम $5$ सैकण्ड में चली गयी दूरी ${S_1}$, अगले $5$ सैकण्ड में चली गयी दूरी ${S_2}$ तथा अंतिम $5$ सैकण्ड में चली गयी दूरी ${S_3}$ हो तो सही सम्बन्ध होगा

एक चोर जीप में $9 \,m/s$ की चाल से सीधी सड़क पर भाग रहा है। तथा पुलिस का एक आदमी मोटर साईकिल पर $10 \,m/s $ चाल से उसका पीछा कर रहा है। यदि किसी क्षण मोटर साईकिल जीप से $100 \,m$ दूरी पर हो तो पुलिस द्वारा चोर को पकड़ने में कितना ........  सैकण्ड समय लगेगा