एक बस सीधी रोड पर $10 \,m/s$ के वेग से गति कर रही है। एक स्कूटर चालक बस को $100 \,s$ में पार करना चाहता है। यदि बस स्कूटर चालक से $1 \,km$ की दूरी पर हो तो बस को पकड़ने के लिये स्कूटर चालक का वेग ......... $m/s$ क्या होना चाहिये
$50 $
$40$
$30$
$20$
प्रारम्भ में पृथ्वी के सम्पर्क में स्थित $1\, m$ त्रिज्या वाले पहिये के किसी बिन्दु का विस्थापन क्या होगा जब पहिया क्षैतिजत: आगे की ओर आधा चक्कर लगाता हो
एक गेंद को ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया है। निम्न ग्राफ में से कौन सा ग्राफ गेंद की हवा में गति के लिये वेग-समय ग्राफ को दर्शाता है। (हवा का प्रतिरोध नगण्य है)
एक व्यक्ति एक सीधी सडक पर प्रथम आधी दूरी वेग ${v_1}$ से तय करता है तथा शेष आधी दूरी वेग ${v_2}$ से तय करता है। व्यक्ति का औसत वेग होगा
दो बसे $P$ व $Q$ एक बिन्दु से समान समय में सीधी रेखा में गति प्रारंभ करती है और उनकी स्थिति को $X _{ P }( t )=\alpha t +\beta t ^2$ तथा $X _{ Q }( t )= ft - t ^2$ से दर्शाया जाता है। किस समय, दोनो बसों का वेग समान होगा ?