$70$ सेंटीमीटर लंबी और $4.00\, kg$ द्रव्यमान की धातु की छड़ के दोनों सिरों से $10$ सेंटीमीटर दूर रखे दो क्षुर-धारों पर टिकी है। इसके एक सिरे से $40$ सेंटीमीटर की दूरी पर $6.00\, kg$ द्रव्यमान का एक भार लटकाया गया है। क्षुर-धारों पर लगने वाले प्रतिक्रिया बलों की गणना कीजिए। (छड़ को समांग और समान अनुप्रस्थ काट वाली मान सकते हैं।)

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

the rod $AB$, the positions of the knife edges $K _{1}$ and $K _{2},$ the centre of gravity of the rod at $G$ and the suspended load at $P$.

Note the weight of the rod $W$ acts at its centre of gravity $G$. The rod is uniform in cross section and homogeneous; hence $G$ is at the centre of the rod; $AB =70 cm . AG =35 cm , AP$

$=30 cm , PG =5 cm , AK _{1}= BK _{2}=10 cm$ and $K _{1} G$

$= K _{2} G =25 cm .$ Also, $W=$ weight of the rod $=$

$4.00 kg$ and $W_{1}=$ suspended load $=6.00 kg$ $R_{1}$ and $R_{2}$ are the normal reactions of the support at the knife edges. For translational equilibrium of the rod. $R_{1}+R_{2}-W_{1}-W=0$

Note $W_{1}$ and $W$ act vertically down and $R_{1}$ and $R_{2}$ act vertically up.

For considering rotational equilibrium, we take moments of the forces. A conventent point to take moments about is $G$. The moments of $R _{2}$ and $W _{1}$ are anticlockwise $(+ve)$, whereas the moment of $R _{1}$ is clockwise $(-ve)$. For rotational equilibrium, $-R_{1}\left( K _{1} G \right)+W_{1}( PG )+R_{2}\left( K _{2} G \right)=0$

It is given that $W=4.00 g { N }$ and $W_{1}=6.00 g$

N. where $g=$ acceleration due to gravity. We take $g=9.8 m / s ^{2}$

With numerical values inserted,

$R_{1}+R_{2}-4.00 g-6.00 g=0$

or $R_{1}+R_{2}=10.00 g N$

$=98.00 N$

$-0.25 R_{1}+0.05 W_{1}+0.25 R_{2}=0$

or $R_{1}-R_{2}=1.2 g N =11.76 N$

$R_{1}=54.88 N$

$R_{2}=43.12 N$

Thus the reactions of the support are about $55 N$ at $K _{1}$ and $43 N$ at $K _{2}$

888-s8

Similar Questions

बल आघूर्ण के सिद्धान्त पर कार्य करने वाली एक भौतिक तुला के बाँये पलड़े में जब $5\; mg$ भार रखा जाता है तो कमानी क्षैतिज हो जाती है। तुला के दोनों पलड़ों का द्रव्यमान समान है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?

  • [JEE MAIN 2017]

एक $200$ से.मी. लम्बाई तथा $500$ ग्राम द्रव्यमान की समान छड़ एक वेज के $40$ से.मी. निशान पर संतुलित होती है। एक $2$ कि.ग्रा. का द्रव्यमान छड़ से $20$ से.मी. पर निलम्बित किया जाता है तथा दूसरा अज्ञात द्रव्यमान $'\mathrm{m}'$ छड़ से $160$ से.मी. निशान से निलम्बित किया जाता है। ज्ञात कीजिए $'\mathrm{m}'$ का मान जिससे छड़ संतुलन अवस्था में रहे। $\left(\mathrm{g}=10\right.$ मी./से. ${ }^{2}$ )

  • [NEET 2021]

एक मीटर छड़ के केन्द्र के नीचे क्षुर-धार रखने पर वह इस पर संतुलित हो जाती है जब दो सिक्के, जिनमें प्रत्येक का द्रव्यमान $5\, g$ है, $12.0\, cm$ के चिन्ह पर एक के ऊपर एक रखे जाते हैं तो छड़ $45.0\, cm$ चिन्ह पर संतुलित हो जाती है। मीटर छड़ का द्रव्यमान क्या है ?

$m$ द्रव्यमान का एक ठोस बेलन रूक्ष आनत तल पर रखा है जैसा कि चित्र में प्रदर्शित है। ठोस बेलन को किसी अवितान्य हल्की डोरी से लपेटा गया है। बेलन और आनत तल के मध्य कार्य करने वाले घर्षण बल होगा।

[स्थैतिक घर्षण गुणांक, $\mu_{ s },=0.4$ है]

  • [JEE MAIN 2021]

एकसमान धातु की पट्टी, जो कि एक त्रिभुज $ABC$ के आकार में है, का द्रव्यमान $540 \,gm$ है। भुजाओं $AB , BC$, एवं $CA$ की लम्बाई क्रमश: $3 \,cm$, $5 \,cm$ एवं $4 \,cm$ है। यह पह्टी मुक्त रूप से बिंदु $A$ पर धुराग्रस्त (pivotted) है। एक शीर्ष पर क्या द्रव्यमान जोड़ा जाए जिससे कि पट्टी इस तरह लटके कि उसकी लम्बी भुजा पूर्णतः क्षैतिज हो जाए ?

  • [KVPY 2016]