एक कार का भार $1800\, kg$ है। इसकी अगली और पिछली धुरियों के बीच की दूरी $1.8\, m$ है। इसका गुरुत्व केन्द्र, अगली धुरी से $1.05\, m$ पीछे है। समतल धरती द्वारा इसके प्रत्येक अगले और पिछले पहियों पर लगने वाले बल की गणना कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Mass of the car, $m=1800 kg$

Distance between the front and back axles, $d=1.8 m$

Distance between the $C.G.$ (centre of gravity) and the back axle $=1.05 m$

The various forces acting on the car are shown in the following figure.

$R_{ f }$ and $R{ b}$ are the forces exerted by the level ground on the front and back wheels respectively.

At translational equilibrium:

$R_{ f }+R_{ b }=m g$

$=1800 \times 9.8$

$=17640 N \ldots(i)$

For rotational equilibrium, on taking the torque about the $C.G.$, we have

$R_{ f }(1.05)=R_{ b }(1.8-1.05)$

$R_{ f } \times 1.05=R_{ b } \times 0.75$

$\frac{R_{ f }}{R_{ b }}=\frac{0.75}{1.05}=\frac{5}{7}$

$\frac{R_{ b }}{R_{ f }}=\frac{7}{5}$

$R_{ b }=1.4 R_{ f } \ldots(i i)$

Solving equations ($i$) and ($i i$), we get:

$1.4 R_{t}+R_{ f }=17640$

$R_{ f }=\frac{17640}{2.4}=7350 N$

$\therefore R_{ b }=17640-7350=10290 N$

Therefore, the force exerted on each front wheel $=\frac{7350}{2}=3675 N$

The force exerted on each back wheel $=\frac{10290}{2}=5145 N$

888-s25

Similar Questions

भार $W$ तथा लम्बाई $L$ की एक क्षैतिज (horizontal) एकसमान बीम (uniform beam) के एक सिरे को एक उर्ध्वाधर दीवार के बिन्दु $O$ पर कब्जे से अटकाया गया (hinged) है। बीम का दूसरा सिरा $P$ एक भारहीन तथा न खींचने वाली (inextensible) डोरी से बंधा है। डोरी का दूसरा सिरा $Q$ बिन्दु $O$ पर स्थित कब्जे (hinge) से $L$ ऊंचाई पर बंधा है। बीम के सिरे $P$ से $\alpha W$ भार का एक गुटका जुड़ा है, जैसा चित्र में दर्शाया गया है। चित्र पैमाने (scale) के अनुसार नहीं है। डोरी अधिकतम तनाव $(2 \sqrt{2}) W$ वहन कर सकती है। निम्न में से कौन सा(से) कथन सही है (हैं)?

$(A)$ बिन्दु $O$ पर लगे प्रतिक्रिया बल का ऊर्ध्वाधर घटक, $\alpha$ पर निर्भर नहीं करता है

$(B)$ बिन्दु $O$ पर लग प्रतिक्रिया बल का क्षैतिज घटक, $\alpha=0.5$ के लिए, $W$ के बराबर है

$(C)$ $\alpha=0.5$ के लिए डोरी में तनाव $2 W$ है

$(D)$ यदि $\alpha>1.5$ हो, तो डोरी टूट जाएगी

  • [IIT 2021]

चित्रानुसार $R$ त्रिज्या के दो गोलक जिनके द्रव्यमान $m_1$ और $m_2$ है, $L$ लंबाई के दो रस्सियों से लटके हुए हैं $(R < < L)$ । उध्र्व के परिपेक्ष्य में $m_2$ जो $\theta$ कोण बनाती है, उसका मान निम्न होगा

  • [KVPY 2015]

एकसमान द्रव्यमान घनत्व की छड़ों से बनायी हुई $L-$आकृति के एक वस्तु को चित्रानुसार, एक डोरी से लटकाया गया है। यदि $AB = BC$ तथा $AB$ द्वारा उर्ध्वाधर निम्न दिशा से बनाया कोण $\theta$ है, तो :

  • [JEE MAIN 2019]

$\ell$ लम्बाई और $m$ द्रव्यमान वाली एक छड़ $A$ के परित : ऊर्ध्वाधर समतल में घूर्णन करने के लिए मुक्त है। यह छड़ जो आरंभिक रूप से क्षैतिज स्थिति में है छोड़ दी गयी। छड़ का आरंभिक कोणीय त्वरण है $( A$ के परित : छड़ का जड़त्व आघूर्ण है $\frac{ m \ell^{2}}{3}$ ):

  • [AIPMT 2006]

एक $\sqrt{34}\,m$ लंबी सीढ़ी जिसका द्रव्यमान $10\,kg$ है, घर्पणरहित दीवार के सहारे खड़ी है। इसके पाद-दीवार से $3\,m$ दूरी पर फर्श पर विराम में स्थित हैं यदि $F_f$ तथा $F_w$ फर्श तथा दीवार के प्रतिक्रिया बल हो तो $F_{ w } / F _{ f }$ का अनुपात होगा $\left( g =10\,m / s ^2\right.$ लें $)$

  • [JEE MAIN 2022]