- Home
- Standard 12
- Physics
13.Nuclei
medium
एक गांव को विधुत ऊर्जा प्रदान करने वाले नाभिकीय संयंत्र में एक $T$ वर्ष अर्द्ध-आयु के रेडियोधर्मी पदार्थ को ईंधन के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। प्रारम्भ में ईंधन की मात्रा इतनी है कि गाँव की सम्पूर्ण विधुत शक्ति की आवश्यकताऐं उस समय उपलब्ध विधुत शक्ति की $12.5 \%$ हैं। यदि यह संयंत्र गाँव की सम्पूर्ण ऊर्जा आवयश्यकताओं को अधिकतम $n T$ वर्षो के लिए पूरा कर सकता है। तब $n$ का मान है।
A
$1$
B
$2$
C
$3$
D
$4$
(IIT-2015)
Solution
$\frac{A}{A_0}=\left(\frac{1}{2}\right)^{\frac{t}{T}}$
Where, $A_0$ is the initial activity of the radioactive material and $A$ is the activity at $t$.
So, $\frac{12.5}{100}=\left(\frac{1}{2}\right)^{\frac{t}{T}}$
$\therefore t =3 T \text {. }$
Standard 12
Physics
Similar Questions
medium