$189$ द्रव्यमान संख्या वाला एक नाभिक, $125$ एवं $64$ द्रव्यमान संख्याओं वाले दो नाभिकों में टूटता है। दोनों नए नाभिकों की क्रमशः त्रिज्याओं का अनुपात है :

  • [NEET 2022]
  • A

     $4: 5$

  • B

    $5: 4$

  • C

    $25: 16$

  • D

    $1: 1$

Similar Questions

एक नाभिक की द्रव्यमान संख्या $A_1$ तथा आयतन $\mathrm{V}_1$ है। दूसरे नाभिक की द्रव्यमान संख्या $\mathrm{A}_2$ तथा आयतन $\mathrm{V}_2$ है। यदि द्रव्यमान संख्याओं में संबंध $\mathrm{A}_2=4 \mathrm{~A}_1$ हो तब $\frac{\mathrm{V}_2}{\mathrm{~V}_1}=$. . . . . . है।

  • [JEE MAIN 2024]

निम्नलिखित नाभिकों के जोड़ों में से कौन-से जोड़े के नाभिक समन्यूट्रॉनिक हैं

  • [AIPMT 2005]

एक नाभिक दो नाभिकीय खण्डों में इस प्रकार विखण्डित होता है कि उनके नाभिकीय आकारों का अनुपात $1: 2^{1 / 3}$ है। उनकी क्रमशः संगत चालों का अनुपात $\mathrm{n}: 1$ है। $\mathrm{n}$ का मान___________है।

  • [JEE MAIN 2023]

समस्थानिकों ${U^{235}}$ एवं ${U^{238}}$ के सम्बन्ध में सत्य कथन है

नाभिकीय बल होते हैं

  • [AIPMT 1990]