एक ही तत्व के वे परमाणु जिनके द्रव्यमान भिन्न-भिन्न परन्तु रासायनिक गुण समान हैं, कहलाते हैं

  • A

    समन्यूट्रानिक

  • B

    समस्थानिक

  • C

    समभारिक

  • D

    समावयवी

Similar Questions

न्यूट्रॉन का द्रव्यमान समान होता है   

द्रव्यमान संख्या $A$ के एक नाभिक की त्रिज्या $R$ का अनुमान $R =\left(1.3 \times 10^{-15}\right)\, A ^{1 / 3} \,m$ सूत्र से लगाया जा सकता है। तब एक नाभिक के द्रव्यमान घनत्व की परिमाण कोटि (order of magnitude) होगी : (प्रोटान का द्रव्यमान $\cong$ न्यूट्रॉन का द्रव्यमान $\left.\simeq 1.67 \times 10^{-27} \,kg \right)$

  • [JEE MAIN 2020]

माना कि प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन का द्रव्यमान समान है। नाभिक की त्रिज्या $1.5 \times 10^{-15} \mathrm{~A}^{1 / 3} \mathrm{~m}$ तथा न्यूक्लियॉन का द्रव्यमान $1.6 \times 10^{-27} \mathrm{~kg}$ है। नाभिकीय घनत्व तथा पानी के घनत्व का अनुपात लगभग $\mathrm{n} \times 10^{13}$ है। $\mathrm{n}$ का मान . . . . . .  है।

  • [JEE MAIN 2023]

$log\, R$ एवं $log\, A$ के बीच सही ग्राफ कौनसा है, यहाँ $R -$ नाभिकीय त्रिज्या एवं $A -$ द्रव्यमान संख्या है

नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए।

$A.$ प्रत्येक तत्व के परमाणु अभिलाक्षणिक स्पेक्ट्रम उत्सर्जित करते हैं।

$B.$ बोहर के अभिगहित के अनुसार किसी हाइड्रोजन परमाणु में कोई इलेक्ट्रॉन किसी निश्चित स्थायी कक्षा में परिक्रमा करता है।

$C.$ नाभिकीय द्रव्य का घनत्व नाभिक के साइज पर निर्भर करता है।

$D.$ मुक्त न्यूट्रॉन स्थायी होता है परन्तु मुक्त प्रोटॉन का क्षय संभव है।

$E.$ रेडियोएक्टिविटी नाभिक के अस्थायित्व का सूचक है।

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2021]