नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए।
$A.$ प्रत्येक तत्व के परमाणु अभिलाक्षणिक स्पेक्ट्रम उत्सर्जित करते हैं।
$B.$ बोहर के अभिगहित के अनुसार किसी हाइड्रोजन परमाणु में कोई इलेक्ट्रॉन किसी निश्चित स्थायी कक्षा में परिक्रमा करता है।
$C.$ नाभिकीय द्रव्य का घनत्व नाभिक के साइज पर निर्भर करता है।
$D.$ मुक्त न्यूट्रॉन स्थायी होता है परन्तु मुक्त प्रोटॉन का क्षय संभव है।
$E.$ रेडियोएक्टिविटी नाभिक के अस्थायित्व का सूचक है।
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
$A,B$ और $E$ केवल
$B$ और $D$ केवल
$A, C$ और $E$ केवल
$A,B, C,D$ और $E$
$64$ द्रव्यमान संख्या के एक पर परमाण्वीय नाभिक की त्रिज्या $4.8$ फर्मी है। तब $4 $फर्मी त्रिज्या के दूसरे नाभिक की द्रव्यमान संख्या $\frac{1000}{\mathrm{x}}$ है जहाँ $\mathrm{x}$. . . . . . . . . . .है।
$\pi $ मीसॉन हो सकता है
दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन तथा एक प्रोटॉन व एक न्यूट्रॉन के बीच नाभिकीय बल को $F_{pp} , F_{nn} , F_{pn}$ कहते हैं, तो
समस्थानिकों ${U^{235}}$ एवं ${U^{238}}$ के सम्बन्ध में सत्य कथन है
सोडियम नाभिक $_{11}^{23}Na$ में हैं