सरल रेखा में गतिमान एक कण $10$ सैकण्ड पश्चात् प्रारंभिक बिन्दु पर वापस लौट आता है, यदि कण द्वारा इस समय में कुल $30$ मीटर की दूरी तय की गई हो तब कण की गति के लिये कौनसा कथन असत्य होगा
कण का विस्थापन शून्य है
कण की औसत चाल $3$ मीटर/सैकण्ड है
कण का विस्थापन $30$ मीटर है
(a) तथा (b) दोनों
एक वाहन प्रथम $4$ कि.मी. को $3 \mathrm{~km} / \mathrm{h}$ की चाल से तथा अन्य $4$ कि.मी. को $5$ कि.मी./घण्टा की चाल से चलता है तब इसकी औसत चाल $..........km/h$ है :
एक वाहन आधी दूरी चाल $\vartheta$ से तथा शेष दूरी चाल $2 \vartheta$ से गति करता है। इसकी औसत चाल है :
प्रथम एक घंटे तक किसी ट्रेन की चाल $60$ किमी./घंटा तथा अगले आधे घण्टे तक $40$ किमी./घंटा रहती है। सम्पूर्ण यात्रा में ट्रेन की किमी/घण्टा में औसत चाल होगी.......$km/h$
यदि वस्तु एक तिहाई दूरी चाल $v_1$ से, अगली एक तिहाई दूरी चाल $v_2$ से तथा अंतिम एक तिहाई दूरी चाल $v_3$ से तय करती है तो औसत चाल होगी
किसी वस्तु के द्वारा तय की गई कुल दूरी $S$ की प्रथम एक तिहाई, द्वितीय एक तिहाई तथा तृतीय एक तिहाई दूरी में चालें क्रमश: $V, 2V$ और $3V$ हैं। इसकी औसत चाल होगी