एक बस किसी दूरी का एक तिहाई $10$ किमी/घंटा वेग से, दूसरा तिहाई भाग $40$ किमी/घंटा वेग से तथा तीसरा तिहाई भाग $60$ किमी/घंटा वेग से चलती है। बस का औसत वेग होगा
$18$
$9$
$16$
$48$
एक कार सीधी सड़क पर दो घण्टे में $S$ दूरी तय करती है तथा अगले तीन घण्टे में प्रारम्भिक बिन्दु पर वापस आ जाती है। इसका औसत वेग है
एक कार $\mathrm{V}_1$ चाल से ' $\mathrm{x}$ ' दूरी तय करती है, फिर उसी दिशा में $\mathrm{V}_2$ चाल से ' $\mathrm{x}$ ' दूरी तय करती है। कार की औसत चाल है :
एक कण $25 \,m$ भुजा वाले वर्ग की भुजाओं $AB, BC, CD$ के अनुदिश $15$$m{s^{--1}}$ के वेग से गति कर रहा है। इसका औसत वेग है..........$m{s^{ - 1}}$
एक कार दो स्थानों के बीच की प्रथम आधी दूरी $30 \,km/hr$ की चाल से एवं शेष आधी दूरी $50 \,km/hr$ की चाल से तय करती है, तो संपूर्ण यात्रा के लिए कार की औसत चाल है.........$km/hr$
किसी वस्तु के द्वारा तय की गई कुल दूरी $S$ की प्रथम एक तिहाई, द्वितीय एक तिहाई तथा तृतीय एक तिहाई दूरी में चालें क्रमश: $V, 2V$ और $3V$ हैं। इसकी औसत चाल होगी