$M$ द्रव्यमान का कोई कण $R$ त्रिज्या के क्षैतिज वृत्त में एक समान चाल $V$ से गति कर रहा है। एक बिन्दु से प्रारंभ कर व्यास के विपरीत बिन्दु पर पहुँचने पर, इसकी
गतिज ऊर्जा में परिवर्तन $M{V^2}/4$है
संवेग परिवर्तित नहीं होता
संवेग में परिवर्तन $2MV$ है
गतिज ऊर्जा में परिवर्तन$M{V^2}$है
कार की चाल को तीन गुना करने पर इसे रोकने के लिए दूरी को करना पड़ेगा
$12$ किग्रा द्रव्यमान का एक बम दो भागों में विभक्त हो जाता है, इनके द्रव्यमानों का अनुपात $1 : 3$ है। यदि छोटे भाग की गतिज ऊर्जा $216$ जूल हो, तो बड़े भाग का रेखीय संवेग किग्रा-मी/सैकण्ड में होगा
किसी $1$ किग्रा द्रव्यमान की वस्तु का संवेग $10\, kg\, m/sec$ है। वस्तु की गतिज ऊर्जा ......... $\mathrm{J}$ होगी
यदि पिण्ड की गतिज ऊर्जा प्रारम्भिक मान की चार गुनी हो जाए तब इसका संवेग
$200$ किग्रा व $300 $ किग्रा के दो डिब्बों को जो क्षैतिज पटरियों पर स्थित हैं, एक-दूसरे से दूर हटाया जा रहा है। पटरियों और डिब्बों के बीच लगने वाला घर्षण दोनों के लिये समान है। यदि $200$ किग्रा वाला डिब्बा $36$ मी की दूरी चल कर रुक जाये तो $300$ किग्रा वाले डिब्बे के द्वारा चली गई दूरी ........ $m$ होगी