यदि कोई कण प्रथम $5$ सैकण्ड में $10$ मीटर तथा अगले $3$ सैकण्ड में भी $10$ मीटर की दूरी तय करता है। यदि त्वरण को नियत माना जाये तो अगले $2$ सैकण्ड में तय की गयी दूरी होगी.......मीटर

  • A

    $8.3$ 

  • B

    $9.3$ 

  • C

    $10.3$ 

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

दो टे्रन एक ही रेलमार्ग पर एक दूसरे की ओर $40$ मी/सैकण्ड के वेग से गतिशील है। दोनों टे्रन के ड्राइवर एक साथ ब्रेक लगाते हैं, जबकि टे्रनें एक दूसरे से $2$ किमी दूर होती है। यदि अवमंदन नियत तथा समान हो तो इसका मान कितना होगा जिससे कि ट्रेनों में टक्कर न हो.........$m/{s^2}$

एक पिण्ड $A$ विरामावस्था से नियत त्वरण $a$ से गति प्रारंभ करता है। एक अन्य पिण्ड $B$ उसी बिन्दु से उसी दिशा में नियत वेग $v$ से गति प्रारंभ करता है। दोनों पिण्ड गति आरंभ करने के $t$ सैकण्ड पश्चात् मिल जाते हैं। $t$ का मान होगा

कलन-विधि का उपयोग कर एकसमान त्वरण के लिए शुद्धगतिक समीकरण प्राप्त कीजिए |

एक अल्फा कण एक $4$ मीटर लम्बी खोखली नली में $1$ किलोमीटर प्रति सैकण्ड की प्रारम्भिक चाल से प्रवेश करता है, वह नली में त्वरित होकर $9 $ किमी/सै की चाल से बाहर निकलता है। नली में वह जितने समय तक रहा, वह समय है

निम्न में से कौनसा ग्राफ एकसमान त्वरण को व्यक्त करता है