कलन-विधि का उपयोग कर एकसमान त्वरण के लिए शुद्धगतिक समीकरण प्राप्त कीजिए |

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Answer By definition

$a=\frac{\mathrm{d} v}{\mathrm{d} t}$

$\mathrm{d} v=a \mathrm{d} t$

Integrating both sides

$\int_{u_{0}}^{v} \mathrm{d} v=\int_{0}^{t} a d t$

$=a \int_{0}^{t} \mathrm{d} t \quad \text { (a is constant) }$

Further,

$\boldsymbol{v}-\boldsymbol{v}_{0} =\boldsymbol{a} t$

$\boldsymbol{v} =\boldsymbol{v}_{0}+\boldsymbol{a} t$

$\boldsymbol{v} =\frac{\mathrm{d} \boldsymbol{x}}{\mathrm{d} t}$

$\mathrm{d} x=v \mathrm{d} t$

Integrating both sides

$\int_{x_{0}}^{x} \mathrm{d} x=\int_{0}^{t} v \mathrm{d} t$

$=\int_{0}^{t}\left(v_{0}+a t\right) \mathrm{d} t$

$x-x_{0} =v_{0} t+\frac{1}{2} a t^{2}$

$x =x_{0}+v_{0} t+\frac{1}{2} a t^{2}$

We can write

$a=\frac{d v}{d t}=\frac{d v}{d x} \frac{d x}{d t}=v \frac{d v}{d x}$

$\text { or, } v \mathrm{d} v=a \mathrm{d} x$

ntegrating both sides,

$\int_{u_{0}}^{v} v \mathrm{d} v=\int_{x_{0}}^{x} a \mathrm{d} x$

$\frac{v^{2}-v_{0}^{2}}{2}=a\left(x-x_{0}\right)$

$v^{2}=v_{0}^{2}+2 a\left(x-x_{0}\right)$

Similar Questions

एक कण सरल रेखा में किसी निश्चित त्वरण से गति प्रारम्भ करता है। गति प्रारम्भ होने के $t$ समय पश्चात् त्वरण अचानक उसी मान के मंदन के बराबर हो जाता है। कितने समय में कण प्रारम्भिक बिन्दु पर लौट आता है

एक विधार्थी बस से $50$ मीटर की दूरी पर खड़ा हुआ है। जैसे ही बस $1$ मीटर/सैकण्ड$^{2}$ के त्वरण से चलना प्रारंभ करती है वैसे ही विधार्थी नियत वेग $u$ से बस की ओर दौड़ना प्रारंभ करता है। गति को सरल रेखीय मानते हुये $u$ का न्यूनतम मान क्या हो ताकि विधार्थी बस को पकड़ सके ........$ms^{-1}$

  • [AIIMS 2010]

एक स्थिर लक्ष्य पर दागी गयी गोली $3\, cm$ धंसने पर अपना आधा वेग खो देती है, तो यह मानकर कि लक्ष्य की सतह द्वारा गति का नियत विरोध होता है, विरामावस्था में आने से पहले यह कितनी दूरी और तय करेगी..........सेमी

  • [AIEEE 2005]

एक पिण्ड $A$ विरामावस्था से नियत त्वरण $a$ से गति प्रारंभ करता है। एक अन्य पिण्ड $B$ उसी बिन्दु से उसी दिशा में नियत वेग $v$ से गति प्रारंभ करता है। दोनों पिण्ड गति आरंभ करने के $t$ सैकण्ड पश्चात् मिल जाते हैं। $t$ का मान होगा

कोई तीन पहिये वाला स्कूटर अपनी विरामावस्था से गति प्रारंभ करता है । फिर $10\, s$ तक किसी सीधी सड़क पर $1\, m s ^{-2}$ के एकसमान त्वरण से चलता है । इसके बाद वह एकसमान वेग से चलता है । स्कूटर द्वारा $n$ वें सेकंड $( n =1.2 .3........)$ में तय की गई दूरी को $n$ के सापेक्ष आलेखित कीजिए । आप क्या आशा करते हैं कि त्वरित गति के दौरान यह ग्राफ कोई सरल रेखा या कोई परवलय होगा ?