$m$ द्रव्यमान की एक कलम $M$ द्रव्यमान के कागज के टुकड़े पर एक खुरदरी मेज (rough table) पर रखी गई है। अगर कलम और कागज तथा कागज और मेज के घर्षण गुणांक (coefficients of friction) क्रमश: $\mu_l$ और $\mu_2$ हैं तो कागज को कितने न्यूनतम क्षैतिज बल (minimum horizontal force) के साथ रींचना होगा ताकि कलन क फिसलना (slipping) शुरू हो जाए।
$(m+M)\left(\mu_1+\mu_2\right) g$
$\left(m \mu_1+M \mu_2\right) g$
$\left(m \mu_1+(m+M) \mu_2\right) g$
$m\left(\mu_1-\mu_2\right) g$
$m$ द्रव्यमान की एक वस्तु क्षैतिज सतह पर रखी है। वस्तु तथा सतह के बीच घर्षण गुणांक का मान $\mu .$ है। यदि द्रव्यमान को चित्र में दर्शाए अनुसार खींचा जाए, तब वस्तु तथा सतह के बीच सीमान्त घर्षण का मान होगा
निम्न में से कौनसा कथन असत्य है
निम्न में से कौन घर्षण कम करने में प्रयुक्त नहीं होता
$0.1\,kg$ द्रव्यमान के एक गुटके को $5\,N$ के क्षैतिज बल से, दीवार से सटाकर रखा गया है। यदि गुटके व दीवार के बीच घर्षण गुणांक $0.5$ है, तो गुटके पर कार्यरत घर्षण बल का परिमाण ........ $N$ है
यदि अभिलम्ब बल को दोगुना कर दिया जाये, तो घर्षण गुणांक का मान