$W$ भार के एक पिण्ड को ऊध्र्वाधर दीवार के साथ रखने के लिये एक क्षैतिज बल $F$ लगाया जाता है। पिण्ड को दीवार के साथ रखने के लिये आवश्यक न्यूनतम बल है
$W$ से कम
$W$ के बराबर
$W$ से अधिक
आंकडे अपर्याप्त हैं
मीना एक सपाट सड़क पर साइकिल चलाते समय आगे वाले ब्रेक लगाती है. वह बल जो उसकी साइकिल को धीमा कर देती है, कहाँ से मिलता है?
निम्न में से कौनसा कथन असत्य है
$0.5 \;kg$ द्रव्यमान के लकड़ी के गुटके और ऊर्ध्वाधर रूक्ष दीवार के बीच स्थैतिक घर्षण गुणांक $0.2$ है। इस गुटके को दीवार से चिपके रहने के लिए इस पर आरोपित क्षैतिज बल की परिमाण $\dots\; N$ होगा। $\left[ g =10 \;ms ^{-2}\right]$
घर्षण गुणांक $\mu$ तथा घर्षण कोण $\lambda $ में निम्न सम्बन्ध होता है
$98$ न्यूटन का बल बर्फ पर रखे $100$ किग्रा के द्रव्यमान को ठीक गतिशील करने हेतु आवश्यक है। स्थैतिक घर्षण गुणांक का मान होगा