4-2.Friction
medium

$W$ भार के एक पिण्ड को ऊध्र्वाधर दीवार के साथ रखने के लिये एक क्षैतिज बल $F$ लगाया जाता है। पिण्ड को दीवार के साथ रखने के लिये आवश्यक न्यूनतम बल है

A

$W$ से कम

B

$W$ के बराबर

C

$W$ से अधिक

D

आंकडे अपर्याप्त हैं

Solution

यहाँ आरोपित क्षैतिज बल $F$ अभिलंब प्रतिक्रिया की भाँति कार्य करता है।

गुटके को इस स्थिति में रोकने के लिये,

घर्षण बल = गुटके का भार

$f = W$ $⇒$ $\mu \,R = W$  $⇒$  $\mu \,F = W$

$⇒$ $F = \frac{W}{\mu }$     चूँकि $\mu  < 1$

$\therefore \;\;\;F > W$

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.