- Home
- Standard 12
- Physics
11.Dual Nature of Radiation and matter
easy
$1.7 \times {10^{ - 13}}$ जूल का एक फोटॉन विशेष परिस्थितियों में एक पदार्थ द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है सत्य कथन है
A
अवशोषित पदार्थ के परमाणु के इलेक्ट्रॉन उच्च ऊर्जा स्तर में पहुंच जाएँगे
B
इलेक्ट्रॉन तथा पॉजिट्रॉन युग्म उत्पन्न होगा
C
केवल पॉजिट्रॉन का उत्पन्न होगा
D
इलेक्ट्रॉन उत्पन्न होगा तथा प्रकाश विद्युत प्रभाव भी होगा
Solution
इलेक्ट्रॉन एवं पॉजीट्रॉन युग्म उत्पादन के लिये, न्यूनतम ऊर्जा $1.02 \ MeV$ होती है।
दिये गये फोटॉन की ऊर्जा = $1.7 \times {10^{ – 13}}$ $J$ $ = \frac{{1.7 \times {{10}^{ – 13}}}}{{1.6 \times {{10}^{ – 19}}}}$
=$1.06\ MeV $
चूंकि फोटॉन की ऊर्जा $1.02\ MeV$ से अधिक है, अत: इलेक्ट्रॉन-पॉजीट्रॉन युग्म का उत्पादन होगा।
Standard 12
Physics
Similar Questions
medium