- Home
- Standard 12
- Physics
11.Dual Nature of Radiation and matter
medium
एक अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में मुक्त रूप से तैर रहा है। उसने अपनी फ्लैश लाइट को रॉकेट की भांति उपयोग में लाने के लिये सोचा। उसने एक निश्चित दिशा में $10\, W$ का प्रकाश पुंज प्रकाशित किया जिससे उसे अंतरिक्ष विपरीत दिशा में संवेग प्राप्त होता है। यदि इस अंतरिक्षयात्री का द्रव्यमान $80\, kg$ है तो उसे $1\, ms^{-1}$ का वेग प्राप्त होने में कितना समय लगेगा
A
$9\, sec$
B
$2.4 \times 10^3\,sec$
C
$2.4 \times 10^6\,sec$
D
$2.4 \times 10^9\,sec$
Solution
(d) माना $t\, sec$ में अंतरिक्ष यात्री $1\, ms^{-1}$ का वेग प्राप्त करता है।
तब फोटॉन की ऊर्जा = $10\, t$
एवं संवेग $ = \frac{{10t}}{C}$=$ 80 = 1$
$t = \frac{{80 \times 1 \times 3 \times {{10}^8}}}{{10}} = 2.4 \times {10^9}\,sec$
Standard 12
Physics