- Home
- Standard 11
- Physics
एक कण सरल रेखा में किसी निश्चित त्वरण से गति प्रारम्भ करता है। गति प्रारम्भ होने के $t$ समय पश्चात् त्वरण अचानक उसी मान के मंदन के बराबर हो जाता है। कितने समय में कण प्रारम्भिक बिन्दु पर लौट आता है
$\sqrt {2t} $
$(2 + \sqrt 2 )\;t$
$\frac{t}{{\sqrt 2 }}$
जब तक त्वरण न दिया हो, इसकी गणना नहीं की जा सकती
Solution

(b) इस प्रश्न में कण (बिन्दु) एक समान त्वरण $a$ से गति प्रारम्भ करता है तथा $t$ समय पश्चात् (स्थिति $B$) त्वरण की दिशा पलट जाती है अर्थात् समान मान का मंदन कण पर कार्य करता है। इस कारण कण का वेग घटता है तथा $C$ स्थिति पर इसका वेग शून्य हो जाता है। अब कण की गति की दिशा पलट जाती है तथा $C$ से $A$ तक यह त्वरण $a$ के प्रभाव में गति करता है।
हमें इस गति के कुल समय की गणना करनी है।
स्थिति $A$ पर प्रारम्भिक वेग शून्य है
स्थिति $B$ पर वेग ==> $v = $at [चूँकि $u = 0$]
$A$ तथा $B$ के बीच की दूरी, ${S_{AB}} = \frac{1}{2}a{t^2}$
चूँकि कण पर समान मंदन कार्य करता है जिससे यह विराम में आ जाता है अत: ${S_{BC}} = {S_{AB}}$ $ = \frac{1}{2}a\;{t^2}$
$\therefore $ ${S_{AC}} = {S_{AB}} + {S_{BC}} = a\;{t^2}$ तथा इस दूरी को तय करने के लिये आवश्यक समय $t$ होगा।
$\therefore $ $A$ तथा $C$ के बीच गति में लिया गया समय $= 2t$
अब $C$ से $A$ तक की वापसी यात्रा के लिये $\left( {{S_{AC}} = a\,{t^2}} \right)$
${S_{AC}} = u\;t + \frac{1}{2}a{t^2}$ ==> $a\,{t^2} = 0 + \frac{1}{2}a\,t_1^2$ ==> ${t_1} = \sqrt 2 \;t$
अत: कुल समय जिसमें कण पुन: प्रारंभिक बिन्दु पर लौटेगा, होगा
$T = 2t + \sqrt 2 \;t$$ = (2 + \sqrt 2 \;)t$