- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
easy
एक धनावेशित गेंद को सिल्क के धागे से लटकाया गया है। यदि हम एक बिन्दु पर धनात्मक परीक्षण आवेश ${q_0}$ रखते हैं एवं $F/{q_0}$ को मापते हैं तो यह कहा जा सकता है कि विद्युत क्षेत्र प्राबल्य $E$
A
$ > F/{q_0}$
B
$ = F/{q_0}$
C
$ < F/{q_0}$
D
परिकलित नहीं किया जा सकता
Solution
(a) धनावेशित गेंद के समीप धनात्मक परीक्षक आवेश ${q_0}$ की उपस्थिति से गेंद पर आवेश का पुनर्वितरण होगा। गेंद के सामने वाले आधे हिस्से पर कम आवेश होगा एवं पीछे वाले आधे हिस्से पर अधिक आवेश होगा। परिणामस्वरूप गेंद और बिन्दु आवेश के मध्य कुल बल घट जायेगा अर्थात् विद्युत क्षेत्र का वास्तविक मान $F/{q_0}$ से अधिक होगा।
Standard 12
Physics
Similar Questions
hard