- Home
- Standard 12
- Physics
8.Electromagnetic waves
medium
विद्युत क्षेत्र $\left( E _0\right)=2.25\,V / m$ तथा चुम्बकीय $\left( B _0\right)=1.5 \times 10^{-8}\,T$ का एक विद्युत चुम्बकीय संदेश एक रेडार द्वारा भेजा जाता है, जो कि माध्यम में सीधी रेखा पर $3\,km$ दूर र्थित एक लक्ष्य से टकराता है। इसके बाद प्रतिध्वनि रेडार की ओर समान वेग से समान पथ में परावर्तित होती है। अगर संदेश $t _0$ पर रेडार से प्रेषित किया गया हो तो $..........\times 10^{-5}\,s$ समय में प्रतिध्वनि रेडार तक वापस आयेगी ।
A
$2$
B
$4$
C
$1$
D
$8$
(JEE MAIN-2022)
Solution
$C =\frac{ E _{0}}{ B _{0}}=\frac{2.25}{1.5 \times 10^{- s }}=1.5 \times 10^{8}\,ms ^{-1}$
$t =\frac{6 \times 10^{3}}{1.5 \times 10^{8}}=4 \times 10^{-5}\,s$
Standard 12
Physics