एक रेडियो ग्राही एंटीना जिसकी ऊँचाई $2\,m$ है, को विद्युत-चुम्बकीय तरंग की दिशा में रखा गया है जो $5 \times {10^{ - 16}}W/{m^2}$ तीव्रता के सिग्नल को प्राप्त करता है। एंटीना के दोनों सिरों के बीच अधिकतम तात्क्षणिक विभवान्तर का मान होगा
$1.23 1 \mu V$
$1.23 mV$
$1.23 V$
$12.3\, mV$
$20 \mathrm{MHz}$ आवृत्ति की एक समतल वैद्युतचुंबकीय तरंग मुक्त आकाश में $x$-दिशा के अनुदिश संचरित होती है। एक निश्चित स्थान एवं समय पर, $\overrightarrow{\mathrm{E}}=6.6 \hat{\mathrm{j}} \mathrm{V} / \mathrm{m}$ हो। इस बिन्दु पर $\overrightarrow{\mathrm{B}}$ क्या है?
विद्युत चुम्बकीय तरंग के कम्पित विद्युत एवं चुम्बकीय सदिश निर्देशित होते हैं
कोई विघुत-चुम्बकीय तरंग किसी माध्यम में वेग $\overrightarrow{ V }= V \hat{ i }$ से गमन कर रही है । किसी क्षण इस विघुत-चुम्बकीय तरंग का विघुत-क्षेत्र दोलन $+ y$ अक्ष के अनुदिश है । तब इस विघुत-चुम्बकीय तरंग के चुम्बकीय क्षेत्र दोलन की दिशा होगी
एक समतल विधुत चुम्बकीय तरंग के लिये किसी बिन्दु $x$ व समय $t$ पर चुम्बकीय क्षेत्र
$\overrightarrow{ B }( x , t )=\left[1.2 \times 10^{-7} \sin \left(0.5 \times 10^{3} x +1.5 \times 10^{11} t \right) \hat{ k }\right] T$
हे, तो $\overrightarrow{ B }$ के संगत विधुत क्षेत्र $\overrightarrow{ E }$ होगा
(प्रकाश की चाल $c =3 \times 10^{8} ms ^{-1}$ )
सूर्य की सतह पर विकिरण की माध्य तीव्रता लगभग $10^{8} \,W / m ^{2}$ होती है। संगत चुम्बकीय क्षेत्र का वर्ग माध्यमूल मान लगभग होगा?