यदि निर्वात में विद्युत चुम्बकीय तरंग की चाल $c$ है, तो $K$ परावैद्युतांक एवं ${\mu _r}$ आपेक्षिक चुम्बकशीलता वाले माध्यम में इसकी चाल होगी

  • A

    $v = \frac{1}{{\sqrt {{\mu _r}K} }}$

  • B

    $v = c\sqrt {{\mu _r}K} $

  • C

    $v = \frac{c}{{\sqrt {{\mu _r}K} }}$

  • D

    $v = \frac{K}{{\sqrt {{\mu _r}C} }}$

Similar Questions

$15 \mathrm{~kW}$ शक्ति वाला विद्युत चुम्बकीय विकिरण का एक स्रोत प्रति सेकण्ड $10^{16}$ फोटोन उत्पन्न करता है, स्पेक्ट्रम के जिस भाग से विकिरण सम्बन्धित है, वह है:- (प्लाँक नियतांक $\mathrm{h}=6 \times 10^{-34} \mathrm{Js}$ )

  • [JEE MAIN 2023]

निम्नलिखित प्रगामी विद्युत्-चुंबकीय तरंग itravelling electromagnetic wave) $E _{ x }=0, \quad E _{ y }= E _0 \sin (k x+\omega x), E _{ z }=-2 E _0 \sin (k x+\omega t)$ किस प्रकार की होर्गी ?

  • [KVPY 2010]

कोई समतल विधुतचुम्बकीय तरंग जो $y$-दिशा के अनुदिश संचरण कर रही है, के विधुत क्षेत्र $(\overrightarrow{ E })$ और चुम्बकीय क्षेत्र $(\overrightarrow{ B })$ घटकों का युग्म निम्न लिखित हो सकता है:

  • [JEE MAIN 2021]

एक वेग चयन युक्ति (वेग वरणकारी) का विद्युत क्षेत्र $\overrightarrow{ E }= E \hat{ k }$ एवं चुम्बकीय क्षेत्र $\overrightarrow{ B }= Bj$ है, जहाँ $B =12\,mT$ है। $728\,eV$ ऊर्जा वाला एक इलैक्ट्रॉन, जो कि धनात्मक $x$-अक्ष के अनुदिश चल रहा है, को बिना विक्षेपित हुए गुजारने के लिए आवश्यक $E$ का मान होगा: (दिया है, इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान $\left.=9.1 \times 10^{-31} kg \right)$

  • [JEE MAIN 2022]

$x$-दिशा में संचरित एक समतल विद्युत चुम्बकीय तरंग के लिए निम्नलिखित संयोजनों में से कौन सा क्रमशः विद्युत क्षेत्र $(E)$ तथा चुम्बकीय क्षेत्र $(B)$ की सही सम्भव दिशाओं को प्रदर्शित करता है ?

  • [NEET 2021]