- Home
- Standard 12
- Physics
8.Electromagnetic waves
hard
नीचे कथन दिये गये है :
कथन $I$: विद्युत चुम्बकीय तरंगे ऊर्जा का संचरण करती है जब वह आकाश में/ गति करती है और इस ऊर्जा में विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र का बराबर भाग होता है।
कथन $II$: जब कोई विद्युत चुम्बकीय तरंग किसी तल से टकराती है तो तल पर एक दाब आरोपित होता है। उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में सबसे उचित उत्तर चुनिए :
A
कथन $I$ गलत है लेकिन कथन $II$ सही है।
B
दोनों कथन $I$ तथा कथन $II$ सही है।
C
दोनों कथन $I$ तथा कथन $II$ गलत है।
D
कथन $I$ सही है लेकिन कथन $II$ गलत है।
(JEE MAIN-2024)
Solution
$\frac{1}{2} \varepsilon_0 \mathrm{E}^2=\frac{\mathrm{B}^2}{2 \mu_0}$
$\because \mathrm{E}=\mathrm{CB} \text { and } \mathrm{C}=\frac{1}{\mu_0 \varepsilon_0}$
Standard 12
Physics