कक्षीय तापमान पर एक दृढ़ द्विपरमाणुक आदर्श गैस एक रूद्धोष्म प्रक्रम से गुजरती है। इस प्रक्रम के लिए तापमान और आयतन में, $TV ^{ x }=$ नियतांक सम्बन्ध है तो $x$ होगा।

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    $3/5$

  • B

    $2/5$

  • C

    $2/3$

  • D

    $5/3$

Similar Questions

सामान्य ताप तथा दाब पर हाइड्रोजन गैस $(\gamma  = 1.4)$ की रुद्धोष्म प्रत्यास्थता होगी

किसी रूद्धोष्म प्रक्रम में एक गैस का दाब उसके ताप के घन (क्यूब) के समानुपाती पाया जाता है, तो इस गैस के $\frac{C_{p}}{C_{v}}$ का अनुपात है

  • [AIPMT 2013]

रुद्धोष्म परिवर्तन के लिए $\left( {\gamma  = \frac{{{C_p}}}{{{C_v}}}} \right)$

द्विपरमाणुक गैस के $1\, mol$ पदार्थ मात्रा के चक्रीय प्रक्रम को $ABCDA$ द्वारा चित्र में दिखाया गया है। प्रक्रम $A \rightarrow B$ और $C \rightarrow D$ के दौरान गैस के ताप क्रमश: $T_{1}$ और $T_{2}\left(T_{1}\,>\,T_{2}\right)$ है।

निम्नलिखित मे से किए गए कार्य के लिए सही विकल्प को चुनिए। यदि प्रक्रम $BC$ और $DA$ रूद्धोष्म प्रक्रम हैं।

  • [JEE MAIN 2021]

एक गैस की रुद्धोष्म प्रत्यास्थता का गुणांक $2.1 \times {10^5}N/{m^2}$  है। समतापीय प्रत्यास्थता गुणांक होगा $\left( {\frac{{{C_p}}}{{{C_v}}} = 1.4} \right)$