गैस में रुद्धोष्म परिवर्तन में किया गया कार्य सिर्फ निर्भर करता है
दाब परिवर्तन पर
आयतन परिवर्तन पर
ताप परिवर्तन पर
उपरोक्त कोई नहीं
एक गैस ($\gamma = 1.3)$ एक कुचालक पात्र में भरी हुई है। इस पात्र में दाब ${10^5}\,N/{m^2}$ है एवं एक पिस्टन पात्र में लगा हुआ है। पिस्टन को अचानक दबाकर गैस के आयतन को प्रारम्भिक आयतन का आधा कर दिया जाता है। गैस का अन्तिम दाब होगा
कोई एकल परमाणवीय गैस, दाब $P$ एवं आयतन $V$ पर रखी है, इसका आयतन का अचानक से, इसके वास्तविक आयतन के $1 / 8$ भाग तक संपीडन किया जाता है। स्थिर ऐनट्रापी पर अंतिम दाब का मान क्या होगा ?
समान प्रारम्भिक ताप एवं दाब वाले किसी गैस के दो नमूने,$ A$ और $B$ आयतन $ V$ से $V/2$ तक संपीडित किए जाते हैं ($A$ समतापीय और $ B$ रुद्धोष्म रूप में)। $ A$ का अन्तिम दाब
निम्न $P-V$ वक्र में दो रुद्धोष्म वक्र दो समतापीय वक्रों को तापक्रम $T_1$ तथा $T_2$ पर काटते हैं। $\frac{{{V_a}}}{{{V_d}}}$ का मान होगा
गैस के रूदोष्म प्रसार में