- Home
- Standard 11
- Physics
13.Oscillations
easy
एक सरल लोलक में लम्बाई $l $ की डोरी से द्रव्यमान $m$ का पिण्ड लटका कर एक ऊध्र्वाधर चाप में दोलन कराया जाता है। चाप का कोणीय विस्थापन $\theta $ है। दोलन चाप के एक सिरे पर $m$ द्रव्यमान की ही एक गेंद विरामावस्था में है। इससे टकराने पर लोलक के पिण्ड द्वारा गेंद को स्थान्तरित संवेग है
A
शून्य
B
$m\theta \sqrt {\frac{g}{l}} $
C
$\frac{{m\theta }}{l}\sqrt {\frac{l}{g}} $
D
$\frac{m}{l}2\pi \sqrt {\frac{l}{g}} $
Solution
कोर्इ संवेग स्थानान्तरण नहीं होगा, क्योंकि आयाम की स्थिति पर गोलक का वेग शून्य होगा।
Standard 11
Physics