एक सरल लोलक का दोलनकाल दोगुना हो जायेगा यदि इसकी लम्बाई
दो गुना घटा दी जाये
चार गुना घटा दी जाये
दो गुना बढ़ा दी जाये
चार गुना बढ़ा दी जाये
$T \propto \sqrt l $
यदि $2 \;m$ लम्बे सरल लोलक का आवर्तकाल $2 \;s$ है तो उस स्थान पर, जहाँ यह सरल लोलक सरल आवर्त गति कर रहा है, गुरूत्वीय त्वरण का मान होगा।
एक पेन्डुलम घड़ी $40^{\circ} C$ वापमान पर $12\, s$ प्रतिदिन धीमी हो जाती है तथा $20^{\circ} C$ तापमान पर $4 \,s$ प्रतिदिन तेज़ हो जाती है। तापमान जिस पर यह सही समय दर्शायेगी तथा पेन्डुलम की धातु का रेखीय-प्रसार गुणांक $(\alpha)$ क्रमशः हैं:
किसी रूकी हुई लिफ्ट के भीतर किसी, सरल लोलक का आवर्तकाल $T$ है। यदि लिफ्ट $g / 2$ त्वरण से उपरिमुखी गति करती है, तो सरल लोलक का आवर्तकाल होगा।
एक सरल लोलक को किसी कार की छत से लटकाया गया है यदि कार एकसमान दर से त्वरित हो रही हो तो सरल लोलक की आवृत्ति
नीचे दो कथन दिए गए है।
कथन $I$ : एक सेकण्ड लोलक का आवर्तकाल $1 \;s$ है।
कथन $II$ : यह लोलक परिशुद्ध रूप से अपनी दो चरम
स्थितियों के बीच गमन करने में $1$ सेकण्ड लेता है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर चुनिए।
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.