एक कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या का मान होगा

  • [AIIMS 1999]
  • A

    $5.46 \times {10^{29}}$

  • B

    $6.25 \times {10^{18}}$

  • C

    $1.6 \times {10^{ + 19}}$

  • D

    $9 \times {10^{11}}$

Similar Questions

किसी पिण्ड पर $ - 80\mu C$ आवेश है। इस पर अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या है

$\alpha $ - कण पर आवेश है

ऊन से रगड़े जाने पर कोई पॉलीथीन का टुकड़ा $3 \times 10^{-7} C$ के ऋणावेश से आवेशित पाया गया।

$(a)$ स्थानांतरित (किस पदार्थ से किस पदार्थ में) इलेक्ट्रोंनों की संख्या आकलित कीजिए।

$(b)$ क्या ऊन से पॉलीथीन में संहति का स्थानांतरण भी होता है?

किसी वान डे ग्राफ के प्रकार के जनित्र में एक गोलीय धातु कोश $15 \times 10^{6} V$ का एक इलेक्ट्रोड बनाना है। इलेक्ट्रोड के परिवेश की गैस की परावैध्यूत सामथ्य $5 \times 10^{7} V m ^{-1}$ है। गोलीय कोश की आवश्यक न्यूनतम त्रिज्या क्या है? (इस अभ्यास से आपको यह ज्ञान होगा कि एक छोटे गोलीय कोश से आप स्थिरवैध्यूत जनित्र, जिसमें उच्च विभव प्राप्त करने के लिए कम आवेश की आवश्यकता होती है, नहीं बना सकते।)

जब काँच की छड़ को सिल्क से रगड़ा जाता है तो यह