एक धातु के गोले $A$ को धनावेश दिया जाता है जबकि दूसरे अन्य एकसमान धातु के गोले को उतना ही ऋणावेश दिया जाता है दोनों के द्रव्यमान समान हैं तो

  • A

    $A$ और $B$ दोनों के द्रव्यमान उतने ही रहेंगे

  • B

    $A$ का द्रव्यमान बढ़ जायेगा

  • C

    $B$ का द्रव्यमान घट जायेगा

  • D

    $B$ का द्रव्यमान बढ़ जायेगा

Similar Questions

जब किसी उदासीन धातु प्लेट से ${10^{19}}$ इलेक्ट्रॉन निकाल लिये जाये तो इस पर विद्युत आवेश होगा

जब काँच की छड़ को रेशम के टुकड़े से रगड़ते हैं तो दोनों पर आवेश आ जाता है। इसी प्रकार की परिघटना का वस्तुओं के अन्य युग्मों में भी प्रेक्षण किया जाता है। स्पष्ट कीजिए कि यह प्रेक्षण आवेश संरक्षण नियम से किस प्रकार सामंजस्य रखता है।

$\alpha $ - कण पर आवेश है

प्रोटॉनों के कारण $500\,cc$ जल पर कितना आवेश होगा

$(a)$ सूखे बालों में कंधा बुमाने के बाद वह कागज्ञ के टुकड़ों को आकर्षित कर लेता है, क्यों? यदि बाल भीगे हों या वर्षा का दिन हो तो क्या होता है? [ ध्यान रहे कि कागज़ विध्यूत चालक नहीं है।]

$(b)$ साधारण रबर विध्यूतरोधी है। परंतु वायुयान के विशेष रबर के पहिए हलके चालक बनाए जाते हैं। यह क्यों आवश्यक है?

$(c)$ जो वाहन ज्वलनशील पदार्थ ले जाते हैं उनकी थातु की रस्सियाँ ( जंजीरें) वाहन के गतिमय होने पर धरती को  छूती रहती हैं, क्यों?

$(d)$ एक चिड़िया एक उच्च शक्ति के खुले (अरक्षित) बिजली के तार पर बैठी है, और उसको कुछ नहीं होता। धरती पर खड़ा एक व्यक्ति उसी तार को छूता है और उसे सांघातिक ( घातक) धक्का लगता है, क्यों?