एक ठोस गोला एवं एक खोखला गोला जो समान आकार व समान पदार्थ के बने हैं, को समान ताप पर गर्म करके उन्हें एक ही वातावरण में ठण्डा करने के लिए छोड़ दिया जाता है। यदि प्रत्येक गोला व इसके आसपास के बीच तापान्तर $T$ हो, तो
$T$ सभी मानों के लिए खोखला गोला जल्दी ठण्डा होगा
$T$ के सभी मानों के लिए ठोस गोला जल्दी ठण्डा होगा
$T$ के सभी मानों के लिए दोनों गोले एक ही दर से ठण्डे होंगे
केवल $T$ के छोटे मानों के लिए दोनों गोले एक ही दर से ठण्डे होंगे
ताँबे का एक ठोस घनाकृति पिंड, जिसकी भुजा की लम्बाई $1$ सेमी है, एक निर्वातित पात्र में लटकाये जाने पर उस ठोस का ताप ${100^o}C$ से ${99^o}C$ तक घटने में $100$ सैकण्ड का समय लगता है। एक दूसरा ताँबे का ठोस घन पिंड जिसकी भुजा की लम्बाई $2$ सेमी है, और जिसके पृष्ठों का स्वरूप पहले पिंड के समान है, उसी प्रकार लटकाया जाता है। इस पिंड का ताप ${100^o}C$ से ${99^o}C$ तक घटने में लगने वाले समय का मान लगभग...... $\sec$ होगा
एक ठोस ताम्र गोला (घनत्व $\rho $ एक विशिष्ट ऊष्मा $c$ ) की त्रिज्या $r $ एवं इसका प्रारम्भिक ताप $200\,K$ है। इसे एक प्रकोष्ठ में लटकाया गया है। जिसकी दीवारे $0\,K$ ताप पर है। गोले का ताप $100\,K$ तक गिरने में लगा समय (माइक्रो सेकेण्ड में) होगा
न्यूटन के शीतलन नियमानुसार, किसी वस्तु के शीतलन की दर, ${(\Delta \theta )^n}$ के अनुक्रमानुपाती है, जहाँ $\Delta \theta $ वस्तु तथा वातावरण के बीच तापान्तर है, तो $n$ का मान होगा
एक पिण्ड $61^{\circ} C$ से $59^{\circ} C$ तक ठंडा होने में $4\, min$ का समय लेता हैं। यदि परिवेश का ताप $30^{\circ} C$ है तो पिण्ड को $51^{\circ} C$ से $49^{\circ} C$ तक ठंडा होने में समय लगेगा। ($min$ में)
किसी वस्तु को ${50.0^o}C$ से ${49.9^o}C$ तक ठंडा होने में $5$ सैकण्ड का समय लगता है। इसे ${40.0^o}C$ से ${39.9^o}C$ तक ठंडा होने में ........ (सैकण्ड) समय लगेगा यदि वातावरण का ताप ${30.0^o}C$ हो तथा न्यूटन के शीतलन नियम का पालन हो