गर्म पानी से भरा हुआ एक बीकर किसी कमरे में रखा है। पानी $4$ मिनट में ${70^o}C$ से ${60^o}C$ तक ठन्डा हो जाता है। ${69^o}C$से ${59^o}C$तक ठन्डा होने में इसके द्वारा लिया गया समय है
$4$ मिनट
$4$ मिनट से अधिक
$4$ मिनट से कम
निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता
समरूप कैलोरीमापियों में एक ही ताप पर समान आयतन के द्रव भरे हुए हैं उनकी शीतलन दर
एक केन को $0°C$ ताप पर रेफ्रीजरेटर से बाहर निकाला गया है। वायुमण्डल का ताप $25°C$ है। यदि $0°C$ से $5°C$ तक गर्म होने में लगा समय $t1$ एवं $10°C$ से $15°C$ तक गर्म होने में लगा समय $t2$ हो, तब
लम्बाई के चालक ($x = 0$ से $x = l$ तक) से होकर ऊष्मा प्रवाहित हो रही है। यदि इसकी प्रति इकाई लम्बाई के ऊष्मीय प्रतिरोध एक समान हो, तब निम्न में से कौनसा ग्राफ सही है
एक वस्तु $80°C$ से $50°C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट लेती है। यदि कमरे का ताप $20°C$ हो, तब यह वस्तु $60°C$ से $30°C$ तक ठंडा होने में ....... मिनट लेगी
किसी बर्तन में भरे तप्त भोजन का ताप $2$ मिनट में $94^{\circ} \,C$ से $86^{\circ} \,C$ हो जाता है जबकि कक्ष-ताप $20^{\circ}\, C$ है। $71^{\circ} \,C$ से $69^{\circ}\, C$ तक ताप के गिरने में कितना समय लगेगा ?