$0^{\circ} C$ पर $150\, g$ पानी को ऊष्मीय विलग पात्र में रखा गया है। पात्र से वायु को रूद्धोष्म प्रक्रम द्वारा निष्कासित करते है। पानी का एक भाग बर्फ में तथा शेष $0^{\circ} C$ की वाष्प में परिवर्तित हो जाता है। वाष्पित पानी के द्रव्यमान का निकटतम मान ....... $g$ होगा।

(पानी के वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा $=2.10 \times 10^{6}\, J kg ^{-1}$ और पानी के गलन की गुप्त ऊष्मा $=3.36 \times 10^{5} \,J kg ^{-1}$ )

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    $35$

  • B

    $150$

  • C

    $130$

  • D

    $20$

Similar Questions

निम्न चित्र में शुद्ध मोम (पदार्थ) के शीतलन वक्र को दर्शाया गया है। यह $A$ से $B$ तक ठंडा होता है एवं $BD$ के अनुदिश जम जाता है। यदि द्रवित मोम की गुप्त ऊष्मा एवं विशिष्ट ऊष्मा क्रमश: $L$ व $C$ हो तब अनुपात $L/C$ है

एक पदार्थ के $m \,kg$ द्रव्यमान को इसके गलनांक बिन्दु पर द्रव अवस्था में बनाये रखने के लिए $P$ वॉट शक्ति की आवश्यकता होती है। जब शक्ति सप्लाई बन्द कर दी जाती है, तो पदार्थ $t$ समय में पूर्णत: जम जाता है। पदार्थ की गलन की गुप्त ऊष्मा हो

  • [IIT 1992]

किसी पदार्थ की वाष्पन की गुप्त ऊष्मा सदैव

$4°C$ पर स्थित एक $3.5\, kg$ की एक स्थिर वस्तु को $2000\, m$ की ऊँचाई से एक $0°C$ पर स्थित हिम पर्वत पर गिराया जाता है। यदि हिम खण्ड से टकराने से ठीक पूर्व वस्तु का ताप $0°C$ हो एवं वस्तु टकराने के तुरन्त बाद विराम में आ जाती है। तब वस्तु द्वारा कितनी बर्फ पिघला दी जाएगी $(g = 10\,m/{s^2})$ एवं (बर्फ की गुप्त ऊष्मा $ = 3.5 \times {10^5}\,joule/\sec $)

दाब ताप अवस्था चित्र (Phase diagram) पर वह बिन्दु जिस पर सभी अवस्थाएं एक साथ उपस्थित होती हैं, कहलाता है