- Home
- Standard 11
- Physics
4-2.Friction
easy
$L$ लम्बाई की समरुप जंजीर टेबिल पर इस प्रकार रखी है कि उसका कुछ भाग टेबिल से नीचे लटक रहा है तथा घर्षण के कारण जंजीर संतुलन की अवस्था में है। वह अधिकतम लम्बाई जिसे लटकाने पर जंजीर नीचे नहीं फिसलती, $l$ है। टेबिल तथा जंजीर के मध्य घर्षण गुणांक होगा
A$\frac{l}{L}$
B$\frac{l}{{L + l}}$
C$\frac{l}{{L - l}}$
D$\frac{L}{{L + l}}$
Solution
(c) $\mu = \frac{{{\rm{Lenght \,of \,chain\, hanging \,from \,the \,table}}}}{{{\rm{Lenght\, of\, chain \,lying \,on \,the \,table}}}}$ $ = \frac{l}{{L – l}}$
Standard 11
Physics