- Home
- Standard 11
- Physics
11.Thermodynamics
easy
किसी बेलन में भरी वायु को पिस्टन द्वारा अचानक संपीडित किया जाता है तथा पिस्टन को उसी स्थिति में रखा रहने दिया जाता है, तो समय के साथ
A
दाब घटता जायेगा
B
दाब बढ़ता जायेगा
C
दाब अपरिवर्तित रहेगा
D
दाब बढ़ अथवा घट सकता है, यह गैस की प्रकृति पर निर्भर करता है
(AIIMS-2000)
Solution
संपीड़न के कारण निकाय का ताप बहुत उच्च हो जाता है।
इस कारण ऊष्मा निकाय से परिवेश की ओर प्रवाहित होने लगती है।
इस प्रकार ताप घटता है। ताप घटने के परिणाम स्वरूप दाब घटता है
Standard 11
Physics