एक विद्युत चुम्बकीय तरंग, ऋणात्मक $\mathrm{z}$ दिशा में ऊर्जा स्थानान्तरित कर रही है। किसी नियत बिन्दु एवं नियत समय पर, तरंग के विद्युत क्षेत्र की दिशा, धनात्मक $\mathrm{y}$ दिशा के अनुदिश हैं। उस बिन्दु एवं क्षण पर, तरंग के चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या होगी?

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

     $x$ की धनात्मक दिशा

  • B

     $z$ की धनात्मक दिशा

  • C

    $x$ की ऋणात्मक दिशा

  • D

     $y$ की ऋणात्मक दिशा

Similar Questions

किसी एकवर्णीय विकिरण के वैद्युत क्षेत्र घटक को निम्न प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है

$\overrightarrow{ E }=2 E _{0} \;\hat{i} \;\cos\; k z \;\cos \omega t$

उसके चुम्बकीय क्षेत्र $\overrightarrow{ B }$ का मान होगा

  • [JEE MAIN 2017]

$25 \,MHz$ आवृत्ति की एक समतल वैध्यूतचुंबकीय तरंग निर्वात में $x$ -दिशा के अनुदिश गतिमान है। दिक्काल (space) में किसी विशिष्ट बिंदु पर इसका $E =6.3 j$ $V/m$ है। इस बिंदु पर $B$ का मान क्या है?

$35 \mathrm{MHz}$ आवृत्ति की एक समतल विद्युत चुंबकीय तरंग मुक्त आकाश में $\mathrm{X}$-दिशा में अनुदिश गति करती है। एक निश्चित बिन्दु पर (स्थिति एवं समय में) $\overrightarrow{\mathrm{E}}=9.6 \hat{\mathrm{j}} \mathrm{V} / \mathrm{m}$ है। इस बिन्दु पर चुंबकीय क्षेत्र का मान है :

  • [JEE MAIN 2024]

एक लाल रंग का एल.ई.डी. (प्रकाश उत्सर्जक डायोड) $0.1$ वाट पर, एकसमान प्रकाश उत्सर्जित करता है। डायोड से $1\, m$ दूरी पर, इस प्रकाश के विघुत क्षेत्र का आयाम .........$V/m$ होगा

  • [JEE MAIN 2015]

एक समतल वैद्युत चुम्बकीय तरंग में समाहित दोलनीकृत चुम्बकीय क्षेत्र $B _{ y }=5 \times 10^{-6} \sin 1000 \pi\left(5 x -4 \times 10^8 t \right) T$ द्वारा निरूपित है। विद्युत क्षेत्र का आयाम होगा।

  • [JEE MAIN 2022]